7 OCT 2025
पृथ्वी शॉ ने अपनी पुरानी घरेलू टीम मुंबई के खिलाफ महाराष्ट्र के लिए शानदार प्रदर्शन किया.
Photo: Screengrab
उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2025/26 की शुरुआत से पहले हुए वार्म-अप मैच में धमाल मचा दिया.
Photo: Screengrab
शॉ ने महाराष्ट्र की तरफ से शानदार बल्लेबाजी की और मैदान के हर कोने में शॉट मारे.
Photo: Screengrab
25 साल के पृथ्वी शॉ ने 140 गेंदों का सामना करने के बाद शतक पूरा किया. वहीं कुल 219 गेंदों में 181 रनों की पारी खेली.
Photo: Screengrab
शॉ ने पुणे में खेले जा रहे मुकाबले में महाराष्ट्र के लिए अरशिन कुलकर्णी के साथ पारी की शुरुआत की.
Photo: Screengrab
दोनों ने पहले विकेट के लिए 305 रन की जबरदस्त साझेदारी की. महाराष्ट्र ने अपनी पारी 465/3 पर घोषित की.
Photo: Screengrab
अरशिन ने जोरदार बल्लेबाजी करते हुए 140 गेंदों में 186 रन ठोंके, जिसमें 33 चौके और 4 छक्के शामिल थे.
Photo: Screengrab
वैसे मुंबई की गेंदबाजी में कप्तान शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे और स्पिनर तनुष कोटियन व शम्स मुलानी शामिल थे.
Photo: Screengrab
वहीं ऑलराउंडर शिवम दुबे भी मुंबई टीम का हिस्सा थे, जो हाल में एशिया कप खेलकर लौटे हैं.
Photo: Screengrab
शॉ ने 2018 में भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप में अपनी कप्तानी में जीत दिलाई थी.
Photo: instagram/@ prithvishaw
फिर उसी साल टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. वो कभी भारत के बड़े बल्लेबाज के तौर पर देखे जाते थे.
Photo: instagram/@ prithvishaw
शॉ हाल के कुछ वर्षों में फॉर्म, फिटनेस और अनुशासन से जुड़ी समस्याओं से जूझते रहे हैं.
Photo: instagram/@ prithvishaw
उन्होंने आखिरी बार भारत के लिए 2021 में खेला था और IPL 2025 नीलामी में उन्हें खरीदा नहीं गया.
Photo: instagram/@ prithvishaw
लेकिन हालिया प्रदर्शन यह संकेत दे रहे हैं कि पृथ्वी शॉ शायद अब फिर से अपनी शानदार फॉर्म की राह पर लौट रहे हैं.
Photo: instagram/@ prithvishaw