फीफा: बीच मैदान में LGBTQ का झंडा लेकर दौड़ा शख्स!
29.11.2022
By: Aajtak Sports
कतर में जारी फुटबॉल वर्ल्ड कप 2022 सुर्खियों में है.
28 नवंबर को हुए मैच में पुर्तगाल ने उरुग्वे को 2-0 से हराया.
मैच के दौरान एक शख्स झंडा लेकर मैदान में घुस आया था.
शख्स के हाथ में LGBTQ कम्युनिटी के समर्थन में झंडा था.
साथ ही उसकी टी-शर्ट पर यूक्रेन के समर्थन में मैसेज लिखा था.
शख्स के मैदान में घुसने की वजह से मैच को रोक दिया गया.
कतर ने वर्ल्ड कप में LGBTQ के समर्थन में कुछ भी लिखने, पहनने से मना किया है.
By: Aajtak Sports
ये भी देखें
चैम्पियन बनने के बाद इस क्रिकेटर की बदली हेयरस्टाइल, पहचान पाना मुश्किल!
मेसी ने टीम इंडिया की जर्सी पहन जीता दिल... कुलदीप यादव बन गए फैनबॉय, VIDEO
IPL नीलामी से पहले सरफराज खान का तूफान, महज इतनी गेंदों में ठोक दिया पचासा
ग्रीन से लेकर स्मिथ तक... ऑक्शन में इन 5 खिलाड़ियों पर हो सकती है जमकर धनवर्षा