13 Sep 2025
Photo: Getty Images
इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला गया.
Photo: Getty Images
12 सितंबर (शुक्रवार) को खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैंड ने 146 रनों से जीत हासिल की. रनों के हिसाब से इंग्लैंड की इस फॉर्मेट में ये सबसे बड़ी जीत रही.
Photo: Getty Images
इंग्लिश टीम की जीत के हीरो सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट रहे. साल्ट ने 60 गेंदों पर नाबाद 141 रन बनाए.
Photo: Getty Images
साल्ट ने अपनी पारी में 15 चौके और 8 छक्के लगाए. साल्ट ने इस दौरान 39 बॉल पर ही शतक पूरा कर लिया.
Photo: Getty Images
यह इंग्लैंड की ओर से टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक रहा. साल्ट ने लियाम लिविंगस्टोन का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
Photo: Getty Images
लिविंगस्टोन ने साल 2021 में पाकिस्तान के खिलाफ नॉटिंघम के मैदान पर 42 बॉल पर शतक जड़ दिया था.
Photo: Getty Images
फिल साल्ट इंग्लैंड के लिए टी20I में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने अपने ही रिकॉर्ड में सुधार किया.
Photo: Getty Images
फिल साल्ट ने इससे पहले साल 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ तारोबा में 119 रन बनाए थे.
Photo: Getty Images
फिल साल्ट ने टी20 इंटरनेशनल में चार शतक जड़े हैं. साल्ट ने चार शतक जड़ने के लिए सबसे कम पारियां (42) ली हैं.
Photo: Getty Images
उन्होंने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को पछाड़ दिया, जिन्होंने चार शतक जड़ने के लिए 57 पारियां ली थीं.
Photo: Getty Images
टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 5-5 शतक रोहित शर्मा और ग्लेन मैक्सवेल ने लगाए हैं. उनके बाद साल्ट और सूर्यकुमार का नंबर आता है.
Photo: Getty Images
मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए दो विकेट पर 304 रन बनाए. ये किसी फुल मेम्बर टीम के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ा स्कोर रहा.
Photo: Getty Images
साथ ही टी20 इंटरनेशनल में किसी टीम का ये तीसरा सबसे बड़ा स्कोर रहा. जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 16.1 ओवर्स में 158 रनों पर सिमट गई.
Photo: Getty Images