पाकिस्तानी क्रिकेटर ने दिया धवन को बॉक्स‍िंग का चैलेंज, चर्चा में ये VIDEO

8 OCT 2025 

पाकिस्तानी स्पिनर अबरार अहमद ने टीम इंड‍िया के ओपनर शिखर धवन को बॉक्सिंग मैच का चैलेंज दिया है. 

Photo: AP

एक वीड‍ियो वायरल हो रहा है. इसमें अबरार ने यह बयान दिया, यह वीडियो सोशल मीडिया पर कई लोगों ने शेयर किया. 

Photo: AP

VIDEO 

Video: X/@Incognitocric

एंकर सारा बलोच ने एक इंटरव्यू में अबरार से सवाल पूछा कि कौन सा ऐसा प्लेयर है जिसे देखकर आपको गुस्सा आता है और जिसके साथ आप बॉक्सिंग करना चाहेंगे? 

Photo: instagram/@sarabalochofficial

इस पर अबरार ने नीचे स‍िरकर हंसते हुए जवाब दिया-मैं चाहता हूं कि मैं बॉक्सिंग करूं और सामने शिखर धवन खड़े हों. 

Photo: AP

अबरार का यह इंटरव्यू जून 2025 का था, लेकिन इसका वीडियो अब दोबारा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

Photo: AP

वैसे धवन का पाकिस्तान के खिलाफ  र‍िकॉर्ड शानदार है. उन्होंने 7 ODI मैचों में 54.29 के एवरेज और 102.43 के स्ट्राइक रेट से 380 रन बनाए हैं. 

Photo: AP

 वहीं अबरार अहमद का हालिया एशिया कप प्रदर्शन निराशाजनक रहा था, जहां उन्होंने सिर्फ 6 विकेट लिए थे. 

Photo: AP

27 वर्षीय अबरार ने हाल ही में कराची में शादी की. उनके र‍िसेप्शन में पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी, शान मसूद, शाहीन शाह अफरीदी सहित कई प्रमुख खिलाड़ी मौजूद थे. 

Photo: AP