प्लेन क्रैश का इशारा कर रहा था पाकिस्तानी, भारतीय ख‍िलाड़ी ने न‍िकाली हेकड़ी

29 SEP 2025 

भारत के बंटी सिंह और पाकिस्तान के समीर खान के बीच बॉक्स‍िंग मुकाबले से पहले का वीडियो वायरल हो रहा है. 

Photo: Screengrab

बॉक्स‍िंग की भ‍िड़ंत यूथ वर्ल्ड बैंटमवेट बॉक्सिंग के दौरान थाईलैंड के बैंकॉक में वर्ल्ड सियाम स्टेडियम में हुई. 

Photo: Screengrab

मुकाबले के शुरू होने से पहले पाकिस्तानी ख‍िलाड़ी समीर खान प्लेन क्रैश का इशारा कर रहा था. 

Photo: Screengrab

इसके बाद भारतीय बॉक्सर बंटी सिंह ने पाकिस्तानी प्लेयर को धक्का दिया और सबक सिखा दिया. 

Photo: Screengrab

VIDEO 

Video: X/@ @khelshel

भारतीय बॉक्सर बंटी इस दौरान गुस्से में आ गए, हालांकि बाद में आयोजकों ने बीच बचाव किया. 

Photo: Screengrab

बहरहाल, इस मुकाबले में भारतीय बॉक्सर को हार मिली. लेकिन उसने मुकाबले की शुरुआत में उसकी हेकड़ी तो निकाल ही दी. 

Photo: Screengrab