18 साल छोटी लड़की को दिल दे बैठा था ये क्रिकेटर, निकाह पर मचा था हल्ला 

12 SEP 2025 

इन द‍िनों एश‍िया कप टूर्नामेंट UAE में खेला जा रहा है. जहां भारत और पाकिस्तान के बीच 14 स‍ितंबर को मैच होना है. 

Photo: Getty

भारत और पाकिस्तान मैचों को लेकर हमेशा ही क्रेज रहता है और ख‍िलाड़‍ियों में भी एक अलग ही प्रत‍िद्वंद्वि‍ता देखने को मिलती है. 

Photo: Getty

पाकिस्तान के शोएब अख्तर भी अपने खेल के दौर में खूब चर्चा में रहते थे. उनकी भारतीय ख‍िलाड़‍ियों से खटपट बेहद चर्चा में रही. 

Photo: Getty

वहीं शोएब अख्तर अपनी न‍िजी जिंदगी को लेकर भी खूब चर्चा में रहे थे. उनका निकाह भी चर्चा में रहा था. 

Photo: Instagram/@imshoaibakhtar

दरअसल, साल 2014 में शोएब ने रूबाब खान नाम की लड़की से निकाह किया था. तब अख्तर की उम्र 38 और रूबाब की उम्र 20 साल थी. 

Photo: Instagram/@imshoaibakhtar

वहीं शोएब की शादी से पहले इस तरह की खबरें भी सामने आई थीं, जहां यह अफवाह फैली थी को वो 17 साल की लड़की से शादी कर रहे हैं. 

Photo: Instagram/@imshoaibakhtar

बाद में खुद शोएब ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस मामले को कोरी अफवाह बताया था. 

Photo: Instagram/@imshoaibakhtar

शोएब अख्तर के रूबाब से शादी के बाद बेटा मोहम्मद मीकाएल अली (जनवरी 2016), दूसरा बेटा मोहम्मद मुजद्दिद अली (जुलाई 2019 में और बेटी नूरी अली अख्तर (मार्च 2024 ) हुए. 

Photo: Instagram/@imshoaibakhtar

रावलप‍िंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर गेंदबाजी में रफ्तार के सौदागर माने जाते थे. 

Photo: Reuters 

उन्होंने 2003 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के न‍िक नाइट को 161.3 किमी/घंटा (100.23 मील/घंटा) की रफ्तार से गेंद फेंकी थी, यह रिकॉर्ड आज भी कायम है. 

Photo: AFP

50 साल के शोएब अख्तर ने साल 2011 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलव‍िदा कह दिया था, उसके बाद वो कमेंट्री, टीवी शो और अपने यूट्यब चैनल पर बिजी हो गए. 

Photo: Instagram/@imshoaibakhtar

शोएब अख्तर के इंटरनेशनल क्रिकेट के आंकड़े 46 टेस्ट, 178 विकेट, 544 रन 163 वनडे, 247 विकेट, 394 रन 15 टी20, 19 विकेट, 21 रन 

Photo: Instagram/@imshoaibakhtar