पाकिस्तानी खिलाड़ी के हेलमेट पर टकराई गेंद, एम्बुलेंस से गया बाहर

5 Apr 2025

Credit: Getty Images

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 5 अप्रैल 2025 को माउंट माउंगानुई में खेला गया है.

इस मुकाबले में पाकिस्तानी खिलाड़ी इमाम उल हक हेलमेट पर गेंद लगने से बुरी तरह चोटिल हो गए.

यह घटना पाकिस्तानी पारी के तीसरे ओवर के दौरान हुई. इमाम ने विलियम ओरोर्के की गेंद को ऑफ-साइड की ओर खेला और एक रन लेने के लिए दौड़ पड़े.

इसी बीच थ्रो नॉन-स्ट्राइकर एंड पर आया, जो इमाम के हेलमेट पर लगा. गेंद इमाम के हेलमेट के ग्रिल में फंस गई.

इमामा ने हेलमेट उतार दिया और अपना जबड़ा पकड़ लिया. इमाम काफी पीड़ा में थे और उन्हें मैदान पर ही चिकित्सा सहायता लेनी पड़ी. 

देखें वीडियो

इमाम खेल पाने की हालत में नहीं थे. इमाम को एम्बुलेंस की मदद से मैदान से बाहर ले जाया गया. 

इमाम के स्थान पर उस्मान खान ने कन्कशन सब्सटीट्यूट के तौर पर टीम में जगह ली.

Read Next