पाकिस्तानी स्टार क्रिकेटर की अजब लव स्टोरी... बचपन से जानते हैं पर दिल अब मिले
By: aajtak.in
Credit: Getty Images/Social Media
19 सितंबर 2023
वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी के घर खुशियां छाई हुई हैं
शाहीन मंगलवार (19 सितंबर) को अपनी दुल्हन घर लाएंगे. उन्होंने कराची में बड़ा रुखसती (विदाई) प्रोग्राम रखा है.
शाहीन का निकाह इसी साल 3 फरवरी को पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी की बेटी अंशा से हुआ था.
शाहीन और अंशा की लव स्टोरी काफी दिलचस्प है. दोनों एक-दूसरे को बचपन से जानते हैं, पर दिल अब जाकर मिले हैं.
बता दें कि रुखसती प्रोग्राम कराची में कराया जा रहा है. इसके बाद 21 सितंबर को इस्लामाबाद में भी एक ग्रेंड रिसेप्शन (वलीमा) रखा जाएगा.
एक इंटरव्यू में 23 साल के शाहीन ने शर्माते हुए कहा था- लाला (शाहिद आफरीदी) और मेरा भाई बहुत लंबे समय से दोस्त हैं.
शाहीन ने कहा- हमारे बुजुर्ग भी एक-दूसरे को जानते हैं, इसलिए, मेरी मां इस रिश्ते (प्रस्ताव) के साथ आगे बढ़ीं और परिवार सहमत हो गए.
शाहीन ने कहा- ऐसी कोई पहली मुलाकात तो याद नहीं है. न ही हम शादी से पहले कभी मिलने के मकसद से साथ आए थे.
उन्होंने कहा- हम एक दूसरे के घर जाते थे. जब भी वे हमारे घर आते थे तो मैं उन्हें देखता था. फिर हम अपने निकाह में मिले थे.
शाहीन बोले- आपके पास हमेशा एक ऐसा जीवनसाथी होना चाहिए जो आपकी सराहना करे. ईश्वर का शुक्र है कि वह मेरे पास है.
स्टार तेज गेंदबाज ने कहा- वह किसी चीज में ज्यादा शामिल नहीं होती, लेकिन उसने हमेशा मेरा सपोर्ट किया है.
Read Next
ये भी देखें
स्पिनर बन गया तेज गेंदबाज... इंग्लिश बैटर को यूं ट्रैप में फंसाया, VIDEO
मेसी से लेकर धोनी तक... 2026 में संन्यास ले सकते हैं ये दिग्गज खिलाड़ी
रोहित शर्मा की चीते जैसी फुर्ती... स्लिप में लपका कमाल का कैच, VIDEO
चैम्पियन बनने के बाद इस क्रिकेटर की बदली हेयरस्टाइल, पहचान पाना मुश्किल!