बाबर का ODI में फ्लॉप शो जारी, बर्गर ने ऐसे किया फैसलाबाद में ढेर, VIDEO

6 NOV 2025 

बाबर आजम का फ्लॉप प्रदर्शन जारी है. वह गुरुवार को साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ फैसलाबाद वनडे में महज 11 रन बनाकर  आउट हो गए. 

Photo: AP

नांद्रे बर्गर की गेंद पर बाबर आजम गच्चा खा गए और डोनोवान फरेरा ने पहली स्ल‍िप पर पकड़ा. 

Photo: AP

वीडियो 

Video: X/@ICCAsiaCricket

3 मैचों की वनडे सीरीज के सभी मुकाबले फैसलाबाद के इकबाल स्टेडियम में हो रहे हैं. 

Photo: AP

इस सीरीज का अगला यानी तीसरा मैच 8 नवंबर को फैसलाबाद में है, पहला मुकाबला पाकिस्तान ने 2 विकेट से जीता था. 

Photo: AP

बाबर का प्रदर्शन इससे पहले तीन मैचों की टी20 सीरीज में औसत रहा था. 

Photo: AP

जहां उन्होंने 0, 11 नाबाद और 68 रनों की पारी खेली थी.

Photo: AP