30 AUG 2025
Screengrab: X/@DelhiPLT20
दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) 2025 में शुक्रवार (29 अगस्त) को वेस्ट दिल्ली लायंस और साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला गया.
Photo: instagram/@delhipremierleaguet0
अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में वेस्ट दिल्ली लायंस के लिए कप्तान नीतीश राणा ने कमाल का प्रदर्शन किया.
Screengrab: X/@DelhiPLT20
नीतीश ने 15 छक्के और 8 चौके की मदद से 55 गेंदों पर नाबाद 134 रन बनाए. उनकी इस पारी के दम पर वेस्ट दिल्ली लायंस ने मुकाबले को 7 विकेट से जीत लिया.
Photo: instagram/@delhipremierleaguet0
मुकाबले के दौरान नीतीश राणा और साउथ दिल्ली के स्पिनर दिग्वेश राठी के बीच मैदान पर झगड़ा भी हो गया.
Photo: instagram/@delhipremierleaguet0
ओवर की शुरुआत में दोनों खिलाड़ी माइंड गेम खेल रहे थे. हालांकि नीतीश इस गेम में भारी पड़े और उन्होंने छक्का लगाकर दिग्वेश को जवाब दिया.
Screengrab: X/@DelhiPLT20
इसके बाद दोनों के बीच तीखी बहस हो गई. बहस इतनी बढ़ी कि नीतीश राणा गुस्से में राठी की ओर तेजी से बढ़े. खिलाड़ियों और अंपायरों ने किसी तरह बीच-बचाव किया.
Photo: instagram/@delhipremierleaguet0
देखें वीडियो
Video: X/@DelhiPLT20
मुकाबले में नीतीश राणा ने दिग्वेश के खिलाफ जमकर रन बटोरे. नीतीश ने दिग्वेश के पहले ओवर में एक चौका के अलावा लगातार तीन छक्के लगाए.
Photo: instagram/@delhipremierleaguet0
दिग्वेश राठी के अगले ओवर में भी नीतीश राणा ने एक चौका और दो छक्का लगाया. दिग्वेश ने अपने 2 ओवर में 39 रन दिए, जिनमें से 38 रन अकेले नीतीश राणा ने बनाए.
Screengrab: X/@DelhiPLT20
इसी मुकाबले में वेस्ट दिल्ली लायंस के कृष यादव भी आपा खोते नजर आए. 11वें ओवर में अमन भारती की पहली गेंद पर कृष बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो गए.
Photo: instagram/@delhipremierleaguet0
इसके बाद उन्होंने गेंदबाज अमन भारती और एक अन्य खिलाड़ी से बहस कर ली. इस मौके पर नीतीश राणा खिलाड़ियों को शांत करते दिखे.
Screengrab: X/@DelhiPLT20
देखें वीडियो
Video: X/@DelhiPLT20