1 SEP 2025
Credit: DPL
वेस्ट दिल्ली लायंस ने सेंट्रल दिल्ली किंग्स को 6 विकेट से हराकर दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) 2025 जीत लिया.
Credit: DPL
वेस्ट दिल्ली लायंस की जीत के हीरो कप्तान नीतीश राणा रहे, जो भारतीय टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं.
Credit: DPL
नीतीश ने फाइनल में 49 गेंदों पर नाबाद 79 रनों की पारी खेली, जिसमें सात छक्के और चार चौके शामिल रहे.
Credit: DPL
लीग स्टेज में नीतीश राणा का बल्ला खामोश रहा और उन्होंने 135 रन ही बनाए. लेकिन जैसे ही नॉकआउट मैच शुरू हुए, उन्होंने फॉर्म हासिल कर ली.
Credit: DPL
एलिमिनेटर मुकाबले में नीतीश ने 134* रन बनाए. फिर क्वालिफायर 2 में 45* और अब फाइनल में 79* रन बनाए. नॉकआउट मुकाबलों में नीतीश ने कुल 258 रन बनाए और वो एक भी बार आउट नहीं हुए.
Credit: DPL
ऐसा कभी कभार ही होता है जब कोई टीम लगातार तीन दिनों तक 3 नॉकआउट मैच खेले और तीनों जीते. साथ ही तीनों मैचों में कप्तान नाबाद रहे और मैच जिताए.
Credit: DPL
नीतीश राणा ने खिताबी जीत के बाद कहा कि उनका भरोसा सिर्फ भगवान की योजना पर रहा. उन्होंने माना कि अगर वो बार-बार अपनी भारतीय टीम में वापसी जैसी चीजों के बारे में सोचते रहते तो उनका परफॉर्मेंस भी प्रभावित होता.
Credit: DPL
उन्होंने पत्रकारों से कहा, 'व्यक्तिगत स्तर पर सोचने के लिए बहुत सी चीजे हैं. अगर मैं इसके बारे में सोचूं तो मैं भारतीय टीम में भी वापसी करना चाहता हूं. लेकिन अगर मैं सिर्फ इन्हीं चीजों को लेकर सोचता रहूंगा, तो इससे मुझ पर और दबाव बढ़ेगा.'
Credit: DPL
नीतीश कहते हैं, 'फाइनल में, मैंने सिर्फ क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित किया. मैं अपनी टीम के लिए बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग कर सकता था और मैंने यही किया.'
Credit: DPL
नीतीश राणा ने भारतीय टीम के लिए अब तक 1 ओडीआई और 2 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 7 और 15 रन बनाए हैं.
Credit: SLC