31 AUG 2025
Photo: DPL
दिल्ली प्रीमियर लीग (DP) 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले में नीतीश राणा और दिग्वेश राठी के बीच मैदान पर हुए झगड़े ने काफी सुर्खियां बटोरीं.
Photo: instagram/@delhipremierleaguet0
अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मैच के दौरान नीतीश राणा और दिग्वेश राठी के बीच नोक-झोंक का वीडियो खूब वायरल हुआ.
Photo: instagram/@delhipremierleaguet0
देखें वीडियो
Video: X/@DelhiPLT20
पहले तो ओवर की शुरुआत में दोनों ने माइंडगेम खेला. लेकिन जब वेस्ट दिल्ली लायंस के कप्तान नीतीश ने साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज के गेंदबाज दिग्वेश की गेंद पर सिक्स लगाया तो मामला आगे बढ़ गया.
Photo: instagram/@delhipremierleaguet0
नीतीश ने छक्का जड़ने के बाद दिग्वेश के 'नोटबुक' सेलिब्रेशन की नकल की. इसके चलते दिग्वेश नाराज हो गए. नीतीश भी गुस्से में उनकी ओर बढ़े और दोनों के बीच जोरदार बहस हुई.
Photo: instagram/@delhipremierleaguet0
नीतीश ने अब पूरे वाकये पर चुप्पी तोड़ी है. नीतीश ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि लड़ाई की शुरुआत दिग्वेश ने की थी. नीतीश ने कहा कि कोई उन्हें उकसाएगा तो जवाब तो मिलेगा ही.
Photo: instagram/@delhipremierleaguet0
नीतीश राणा कहते हैं, 'यह सही या गलत की बात नहीं है. वो अपनी टीम को जिताने उतरे थे और मैं अपनी टीम को. इस गेम का सम्मान करना मेरी भी जिम्मेदारी है और उनकी भी. उन्होंने शुरुआत की थी.'
Photo: instagram/@delhipremierleaguet0
नीतीश ने कहा, 'मैं ये नहीं बताऊंगा कि कैसे और क्या हुआ क्योंकि वो सही नहीं होगा. लेकिन अगर कोई मुझे उकसाता है या मेरे सामने आकर कुछ कहता है, तो मैं चुप बैठने वालों में से नहीं हूं. मैं हमेशा से ऐसा ही क्रिकेट खेलता आया हू्ं.'
Photo: instagram/@delhipremierleaguet0
नीतीश ने बताया, 'अगर कोई मुझे उकसाकर आउट करना चाहता है, तो मैं छक्के जड़कर जवाब दे सकता हूं. मैच में जो हुआ, वही इसकी मिसाल है. जो शुरू करता है, उसे ही खत्म करना होता है. मैंने अपने करियर में कई झगड़े देखे हैं, लेकिन खुद शुरुआत नहीं की.'
Photo: instagram/@delhipremierleaguet0
नीतीश ने अंत में कहा, 'अगर कोई मुझे पहले कुछ कहता है तो मैं हमेशा जवाब देता हूं. मुझे मेरे माता-पिता ने यही सिखाया है कि अगर आप गलत नहीं हैं, तो डटकर खड़े रहें. मैं वही करता हूं और आगे भी करता रहूंगा.'
Photo: instagram/@delhipremierleaguet0
इस घटना के बाद दिग्वेश राठी पर मैच फीस का 80 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया. वहीं नीतीश की 50 प्रतिशत मैच फीस कटी.
Photo: DPL