रिटायरमेंट मैच में रो पड़ीं न्यूजीलैंड की कप्तान, साथी खिलाड़ियों ने बंधाया ढांढस

26 OCT 2025

Photo: Getty Images

आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 में न्यूजीलैंड की टीम ने अपना आखिरी मुकाबला 26 अक्टूबर (रविवार) को इंग्लैंड के खिलाफ खेला.

Photo: Getty Images

विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में हुए मुकाबले में न्यूजीलैंड को इंग्लैंड के हाथों 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी.

Photo: X/@ICC

ये मुकाबला न्यूजीलैंड की कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी सोफी डिवाइन के ओडीआई करियर का आखिरी साबित हुआ. 

Photo: X/@ICC

36 साल की सोफी डिवाइन ने पहले ही कह दिया था कि वो महिला वर्ल्ड कप के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लेंगी.

Photo: X/@ICC

न्यूजीलैंड का जब राष्ट्रगान बजा, तो सोफी डिवाइन की आंखों में आंसू आ गए. साथी खिलाड़ियों ने डिवाइन को सांत्वना दी.

Photo: Getty Images

डिवाइन ने कहा कि वो मैच से पहले भी खूब रोईं क्योंकि उनके लिए यह भावुक दिन है. डिवाइन ने कहा कि न्यूजीलैंड के लिए खेलना और कप्तानी करना सम्मान की बात रही है.

Photo: Getty Images

मुकाबले में न्यूजीलैंड ने सिर्फ 168 रन बनाए. जवाब में इंग्लिश टीम ने 169 रनों के टारगेट को 29.2 ओवर में हासिल कर लिया.

Photo: Getty Images

मैच की समाप्ति के बाद डिवाइन को दोनों टीमों की खिलाड़ियों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. डिवाइन इस दौरान काफी भावुक नजर आईं.

Photo: Getty Images

देखें वीडियो

Video: instagram/@icc

सोफी डिवाइन ने अपने आखिरी ओडीआई मैच में 23 रन बनाए. गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने एक विकेट चटकाए.

Photo: Getty Images

दाएं हाथ की ऑलराउंडर सोफी डिवाइन ने न्यूजीलैंड के लिए 159 ओडीआई मैच खेले, जिसमें उन्होंने 4279 रन बनाने के अलावा 111 विकेट चटकाए.

Photo: Getty Images