21 JUN 2025
नवजोत सिंह ने लीड्स टेस्ट के पहले दिन के खेल के बाद एक वीडियो में अंग्रेज दिग्गज और कमेंटेटर माइकल वॉन को लताड़ा है.
Credit: AP, PTI, Getty, BCCI, JIO, Social media
दरअसल, सिद्धू का यह बयान उस संदर्भ में हैं, जहां माइकल वॉन हाल में कई मौकों पर टीम इंडिया के प्रदर्शन पर सवाल उठाए थे.
माइकल वॉन ने इंग्लैंड दौरे को लेकर भी कहा था कि टीम इंडिया यहां हारने के लिए आई है.
सिद्धू ने वीडियो में कहा- तुम्हारी टीम इंडिया को लेकर हर भविष्यवाणी गलत साबित हुई है.
चाहें वह BGT हो या WTC फाइनल में साउथ अफ्रीका या ऑस्ट्रेलिया को लेकर कही गई बात हो .
सिद्धू ने इस वीडियो में आगे कहा- तुमने अपना बॉलिंग अटैक देखा है, हमारे 3 खिलाड़ी तुम्हारे पेसर्स को स्पिनर्स समझकर धुनाई कर रहे हैं.
सिद्धू ने इस दौरान माइकल वॉन को संबोधित करते हुए कहा- Fools grow without watering ( यानी मूर्खों को बढ़ने-फैलने के लिए किसी खास देखभाल या समझदारी की जरूरत नहीं होती है.
सिद्धू ने इस दौरान यह भी कहा कि शोर मचाने से कुछ नहीं होता है. वहीं इंग्लैंड टीम की मौजूदा स्थिति पर कहा- तुम्हारी हालत बहुत दयनीय है.
उन्होंने पुरानी कहावत का जिक्र किया. बोले- मुर्गी जब अंडा देती है, तो वह ऐसे शोर मचाती है जैसे उसने कोई उल्कापिंड (बहुत बड़ी चीज) दे दिया हो. बस शोर मत मचाओ, कुछ करो. पीड़ा जैसी कोई चीज नहीं है.
वीडियो
लीड्स टेस्ट के पहले दिन दिन भारतीय टीम ने 85 ओवर्स के खेल में 359/3 का स्कोर बनाया है. शुभमन गिल शतक बनाकर नाबाद हैं, वहीं यशस्वी जायसवाल ने भी शतक जड़ा.