कोहली के 'स्पेशल शतक' की बांग्लादेशी सूरमा ने की बराबरी, सिर्फ 5 कर सके ऐसा

19 NOV 2025

मुशफ‍िकुर रहीम रहीम ने एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया है.

Photo: AP

वे तीनों फॉर्मेट में 100 मैच खेलने वाले दुनिया के 5वें खिलाड़ी बन गए हैं.

Photo: AP

उनसे पहले यह उपलब्धि रोज टेलर, डेविड वॉर्नर, टिम साउदी और विराट कोहली के नाम है.

Photo: AP

रहीम पहले बांग्लादेशी खिलाड़ी हैं जिन्होंने यह रिकॉर्ड बनाया.

Photo: AP

उन्होंने टेस्ट, ODI और T20I तीनों में लगातार प्रदर्शन से अपनी जगह मजबूत की है.

Photo: BCB 

रहीम ने 19 नवंबर को आयरलैंड के ख‍िलाफ बांग्लादेश की तरफ से अपना 100 टेस्ट खेला. 

Photo: BCB 

वहीं वो बांग्लादेश की ओर 100 टेस्ट खेलने वाले भी पहले ख‍िलाड़ी बन गए हैं. 

Photo: AP 

38 साल के रहीम ने साल 2005 में बांग्लादेश की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे पहले डेब्यू किया था. 

Photo: AP