19 JUN 2025
मुकेश कुमार को इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं मिली.
Credit: AP, PTI, Getty, Social media,BCCI
इस सीरीज के शुरू होने से पहले मुकेश ने सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया.
इस पोस्ट में उन्होंने लिखा- कर्म अपना वक्त लेता है, लेकिन एक दिन जरूर लौटकर आता है. कर्म माफ नहीं करता और बदला लेकर ही रहता है.
इससे लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि वह टीम से बाहर किए जाने से नाराज हैं और निराश होकर अपनी भावना जाहिर कर रहे हैं.
पोस्ट
मुकेश कुमार का पोस्ट उस दिन के ठीक बाद आया, जब पेसर हर्षित राणा को इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया.
हर्षित ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पहले अनऑफिशियल टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था, इसके बावजूद उन्हें टीम में जगह मिल गई.
दूसरी ओर मुकेश कुमार ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ केंटरबरी में हुए मुकाबले में 92 रन देकर 3 विकेट झटके थे.
मुकेश कुमार ने भारत के लिए 3 टेस्ट में 7, 6 वनडे में 5, और 17 टी20 इंटरनेशनल में 20 विकेट हासिल किए हैं.
इंग्लैंड दौरे के लिए 19 सदस्यीय भातीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर),
अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, करुण नायर, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा