13 NOV 2025
Photot: BCCI
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 में भी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए जलवा बिखेरने वाले हैं.
Photo: PTI
चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन ने इस बात को कन्फर्म किया था कि 44 वर्षीय धोनी अगले आईपीएल सीजन में खेलेंगे.
Photo: Getty Images
धोनी सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं रहते हैं, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग गजब की है. हालिया समय में सोशल मीडिया पर धोनी के रांची की सड़कों पर बाइक और कार चलाते हुए वीडियोज खूब वायरल हुए हैं.
Photo: Getty Images
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक एमएस धोनी पिछले दो महीनों से लगातार प्रैक्टिस कर रहे हैं. धोनी इसके लिए अपने घर से करीब 10 किलोमीटर दूर स्थित जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम जाते हैं.
Photo: Getty Images
जेएससीए के एक अधिकारी ने बताया,'पिछले दो महीने से उनका रूटीन तय है. वो दोपहर 1:30 बजे स्टेडियम पहुंचते हैं. सबसे पहले एक घंटे तक जिम करते हैं, फिर करीब दो घंटे तक नेट्स में जमकर प्रैक्टिस करते हैं. अगर सेंटर विकेट खाली हो तो मैच सिमुलेशन भी करते हैं.'
Photo: BCCI
उस अधिकारी ने आगे कहा, 'आखिर में आधे घंटे तक स्विमिंग करते हैं और शाम 6 बजे स्टेडियम से निकलते हैं. वो वही कर रहे हैं जो हमेशा से करते आए हैं, यानी कड़ी मेहनत.'
Photo: Getty Images
आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था. टीम पहली बार आईपीएल की अंकतालिका में सबसे निचले स्थान पर रही. आईपीएल 2025 में सीएसके ने 14 में से सिर्फ 4 मैच जीते.
Photo: Getty Images
आईपीएल 2025 के दौरान कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ चोटिल हो गए थे, जिसके चलते महेंद्र धोनी ने बाकी मैचों में सीएसके की कमान संभाली थी.
Photo: Getty Images
आईपीएल 2026 में वापसी को लेकर धोनी ने कुछ महीने पहले चेन्नई में एक कार्यक्रम में कहा था, 'अभी फैसला करने की कोई जल्दी नहीं है. मेरे पास सोचने के लिए चार-पांच महीने हैं.'
Photo: Getty Images
उनके इसी बयान के बाद लगभग साफ हो गया था कि वो अगले सीजन में खेलेंगे. धोनी की कप्तानी में सीएसके ने 5 आईपीएल खिताब जीते.
Photo: Getty Images