कोहली की पहली IPL ट्रॉफी पर धोनी ने आखिरकार तोड़ी चुप्पी... दिल छू लेगा ये VIDEO

22 Jan 2025

Photo: Getty Images

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पिछले साल पंजाब किंग्स (PBKS) को हराकर पहली बार IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) ट्रॉफी जीती थी. इस जीत के साथ ही विराट कोहली का आईपीएल ट्रॉफी जीतने का भी सपना पूरा हो गया था.

Photo: Getty Images

आरसीबी की ऐतिहासिक उपलब्धि पर अब चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के दिग्गज और पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की प्रतिक्रिया सामने आई है, जिसने फैन्स का दिल जीत लिया है.

Photo: Getty Images

धोनी ने आरसीबी को बधाई देते हुए साफ कहा कि एक खिलाड़ी और प्रतियोगी होने के नाते वह किसी और टीम को IPL जीतते हुए देखना कभी आसान नहीं मान सकते. 

Photo: Getty Images

हाल ही में आयोजिच इंडिगो फैन इंटरैक्शन इवेंट के दौरान धोनी से पूछा गया कि आरसीबी ने 2025 में आखिरकार IPL ट्रॉफी जीत ली, इस पर उनकी क्या प्रतिक्रिया है.

Photo: Getty Images

धोनी ने मुस्कुराते हुए कहा, 'अगर मैं CSK का हिस्सा हूं, तो मैं किसी और टीम को IPL जीतते हुए देखने की कल्पना भी नहीं कर सकता. लेकिन यह जीत लंबे समय से इंतजार में थी और RCB ने बहुत अच्छा क्रिकेट खेला. उन्हें बहुत-बहुत बधाई.'

Photo: Getty Images

धोनी ने आगे बताया, 'जब आप किसी टूर्नामेंट का हिस्सा होते हैं, तो आप चाहते हैं कि आपकी टीम जीते. हमेशा ऐसा नहीं होता. यह समझना जरूरी होता है कि कहां गलती हुई और दूसरी टीमों से क्या सीखा जा सकता है.'

Photo: Getty Images

धोनी ने आरसीबी की वफादार और जुनूनी फैन फॉलोइंग की खुलकर तारीफ करते हुए कहा, 'आरसीबी के फैन्स शानदार रहे हैं. हर मैच में वे अपनी टीम का समर्थन करते हैं, चाहे हालात कितने भी मुश्किल क्यों ना हों.'

Photo: Getty Images

देखें वीडियो

Video: X/@itzyash07

आरसीबी ने 3 जून 2025 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में पंजाब किंग्स को 6 रनों से हराया था. रजत पाटीदार की कप्तानी में आरसीबी ने टीम का संतुलन सुधारा और पूरे सीजन शानदार प्रदर्शन किया.

Photo: PTI

आरसीबी ने 2008 के बाद पहली बार चेपॉक में CSK को हराया. यही नहीं आरसीबी ने 2015 के बाद पहली बार वानखेड़े में मुंबई इंडियंस को मात दी. फिर तीन फाइनल हारने के बाद आखिरकार आईपीएल ट्रॉफी जीती.

Video: X/@itzyash07

17 सीजन्स की निराशा  के बाद RCB ने अंततः ट्रॉफी का सूखा खत्म किया और अपने करोड़ों फैन्स को ऐतिहासिक खुशी दी. धोनी की प्रतिक्रिया ने यह साबित कर दिया कि IPL सिर्फ प्रतिद्वंद्विता नहीं, बल्कि सम्मान, खेल भावना और भावनाओं का संगम भी है.

Video: X/@itzyash07

Read Next