28 NOV 2025
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रांची में रविवार (30 नवंबर) से 3 मैचों की वनडे सीरीज शुरू हो रही है
Photo: PTI
उस सीरीज से पहले विराट कोहली, ऋषभ पंत और अन्य खिलाड़ियों ने गुरुवार को रांची में एमएस धोनी की हाईप्रोफाइल पार्टी अटैंड की.
Photo: Screengrab
एक वीडियो में कोहली धोनी के यहां जाते हुए पार्टी में दिख रहे है, इसे सोशल मीडिया पर फैन्स ने री-यूनियन भी कहा.
Video: X/@Star sports
इस पार्टी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं, जहां धोनी ड्राइव करते दिखे और कोहली उनके बगल में हैं.
Video: X/@Star sports
इस पार्टी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं, जहां धोनी ड्राइव करते दिखे और कोहली उनके बगल में हैं.
Photo: Screengrab
इसे देख फैन्स ने यह भी कहा 'Mahi-Rat' में अब भी वही पुरानी केमेस्ट्री बरकरार है.
Photo: Photo: PTI
धोनी और कोहली दोनों ही लोग एक दूसरे की कई मौकों पर तारीफ कर चुके हैं.
Photo: PTI
विराट कोहली ने साल 2023 में कहा था- मेरे बुरे वक्त में एमएस धोनी ने सामने से आकर मुझसे बात की थी.
Photo: PTI
वहीं खुद धोनी ने भी साल 2024 में कहा था कि हम 2008-09 से एक साथ खेल रहे हैं.
Photo: Getty
हमारी उम्र में अंतर है, लेकिन मैं यह नहीं कहूंगा कि मैं उनका बड़ा भाई हूं या कुछ और.
Photo: Getty
कोहली पंत के अलावा धोनी की पार्टी में ऋतुराज गायकवाड़ भी पहुंचे, जो अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते दिख सकते हैं.
Photo: Getty