फिट हूं और तैयार भी... शमी इस टूर्नामेंट में बिखेंगे जलवा, कही बड़ी बात

20 NOV 2025

Photo: Getty Images

अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी काफी दिनों से भारतीय टीम से बाहर हैं. शमी ने भारत के लिए अपना आखिरी मुकाबला चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में खेला था.

Photo: AP

इंटरनेशनल क्रिकेट से बाहर रहने के बावजूद शमी लगातार घरेलू क्रिकेट में धमाल मचा रहे हैं. टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने शमी की फिटनेस पर सवाल उठाए थे, लेकिन यह अनुभवी तेज गेंदबाज अपनी गेंदबाजी से जवाब दे रहा है.

Photo: PTI

मोहम्मद शमी ने रणजी ट्रॉफी 2025-26 में बंगाल के लिए चार मुकाबले खेले हैं. इस दौरान शमी ने 18.60 के एवरेज और 43.60 की स्ट्राइक रेट से 20 विकेट चटकाए हैं.

Photo: PTI

Revsportz की रिपोर्ट्स के मुताबिक मोहम्मद शमी अब आगामी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) 2025-26 में बंगाल के लिए खेलने जा रहे हैं. इस टूर्नामेंट में बंगाल का पहला मुकाबला 22 नवंबर को वडोदरा के खिलाफ सिकंदराबाद में होगा.

Photo: CAB

SMAT को लेकर मोहम्मद शमी ने साफ कहा, 'मैं फिट हूं, तैयार हूं और बंगाल की ओर से खेलने के लिए उपलब्ध हूं. मैं टीम को जिताना चाहता हूं.'

Photo: CAB

सेलेक्टर्स को लगता है कि उनका शरीर इंटरनेशनल क्रिकेट की लगातार मेहनत नहीं झेल पाएगा, जबकि शमी खुद को पूरी तरह फिट मानते हैं. शमी इंग्लैंड टूर, वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से भी बाहर रहे हैं.

Photo: CAB

शमी का साफ कहना है- जो किस्मत में है वही होगा. शायद अभी बंगाल के लिए खेलना मेरी किस्मत में है. खेलना मेरा काम है, चयन मेरे हाथ में नहीं है. मैं ये नहीं सोच सकता कि मुझे क्यों नहीं चुना गया.

Photo: PTI

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज शमी को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के हाथों ट्रेड कर दिया था.

Photo: Getty Images

ट्रेड होने के बाद अब शमी टी20 मोड में आ चुके हैं. एलएसजी में शमी एक बार फिर भरत अरुण के साथ काम करेंगे, जो भारत के पूर्व गेंदबाजी कोच रहे हैं. अरुण की कोचिंग में शमी की गेंदबाजी काफी निखरी थी.

Photo: PTI