शैंपेन की बोतल खुलते ही मंच से उतरे शमी, रोजा विवाद के बीच जीता दिल, VIDEO

10 MAR 2025

भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को चैम्प‍ियंस ट्रॉफी के फाइनल में 4 विकेट से मात दी. 

Credit: AP, PTI, Getty, Star Sports

तीसरी बार चैम्प‍ियंस ट्रॉफी जीतने के बाद भारतीय टीम के ख‍िलाड़‍ियों ने जमकर जश्न मनाया. 

रोह‍ित शर्मा ने जैसे ही चैम्प‍ियंस ट्रॉफी आईसीसी चेयरमैन जय शाह से र‍िसीव की, उसके बाद प्लेयर्स ने जमकर जश्न मनाया. 

इस जश्न के बीच श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत और हर्ष‍ित राणा ने शैंपेन सेल‍िब्रेशन शुरू कर दिया. 

लेकिन इन सबके बीच मोहम्मद शमी इस शैंपेन सेलिब्रेशन से ठीक पहले मंच से दूर हो गए. 

इसके बाद मोहम्मद शमी का यह तरीका चर्चा में रहा. दरअसल, यह शमी ने इसल‍िए क‍िया क्योंकि रमजान का पव‍ित्र माह चल रहा है. 

इससे पूर्व इंग्लैंड टीम के मुस्ल‍िम क्रिकेटर्स मोईन अली और आदिल राश‍िद भी कई मौकों पर शैंपेन सेल‍िब्रेशन से दूर हुए हैं. 

इसी तरह 2022 में जब ऑस्ट्रेल‍िया टीम ने एशेज सीरीज में इंग्लैंड को हराया था, तो शैंपेन सेल‍िब्रेशन के दौरान उस्मान ख्वाजा दूर हो गए थे. 

मोहम्मद शमी के कर‍ियर की यह पहली ICC ट्रॉफी है. हाल में वो चैम्प‍ियंस ट्रॉफी में रोजा ना रखने की वजह से चर्चा में आए थे. 

ऑस्ट्रेल‍िया के ख‍िलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में शमी ने एनर्जी ड्र‍िंक पिया था, इस पर बरेली के मौलाना नाराज हो गए थे. 

मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा था कि शमी ने रोजा ना रखकर बहुत बड़ा गुनाह किया है, शरीयत की नजर में वो मुजरिम हैं. 

पर रशीद फरंगी महली और तमाम दूसरे मुस्ल‍िम धर्मगुरुओं ने शमी का समर्थन किया और कहा वो देश के ल‍िए खेल रहे हैं, ऐसे में यह गुनाह नहीं है.