SRH छोड़ने को तैयार शमी? IPL फ्यूचर पर दिया जवाब, र‍िटायरमेंट पर बोले- मैं कोई पत्थर नहीं जो...

28 AUG 2025

मोहम्मद शमी ने अपने IPL (इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग) फ्यूचर और इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट को लेकर पर बड़ा बयान दिया है. 

Photo: instagram/@mdshami.11

क्या शमी IPL 2026 में SRH (सनराइजर्स हैदराबाद) को छोड़कर किसी और टीम से खेलेंगे इस पर भी उन्होंने जवाब दिया है.  

Photo: AP 

 शमी को IPL 2025 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 10 करोड़ रुपये में खरीदा था. ज

Photo: PTI 

जहां वो नौ मैच खेले और 56.16 के एवरेज से महज छह विकेट ही ले पाए. उनका प्रदर्शन कुल मिलाकर जोरदार नहीं था.

Photo: AP 

IPL म‍िनी ऑक्शन से कई महीने पहले शमी इस बात को लेकर अनिश्चित हैं कि SRH उन्हें रिटेन करेगा या नहीं. 

Photo: PTI 

इसी बीच शमी ने न्यूज 24 से बात करते हुए कहा कि वह आगामी आईपीएल में किसी भी फ्रेंचाइजी के लिए खेलने के लिए तैयार हैं

Photo: PTI 

शमी ने कहा- जो भी आपके लिए बोली लगाए, उसके साथ चले जाओ, मेरे हाथ में कुछ नहीं है. यह आईपीएल है, जो क्रिकेट का त्योहार है. 

Photo: instagram/@mdshami.11

शमी IPL में 5 फ्रेंचाइजी के लिए खेल चुके हैं, जहां उनके नाम 119 मैचों में 133 विकेट हैं. 

Photo: instagram/@mdshami.11

उन्होंने 2013 में KKR से डेब्यू किया, 2018 तक दिल्ली के लिए खेले और पंजाब के लिए 42 मैचों में 58 विकेट चटकाए. वह गुजरात के ल‍िए भी खेल चुके हैं. 

Photo: AFP 

वहीं शमी टीम इंड‍िया से बाहर होने और इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट पर भी जवाब दिया. 

Photo: PTI 

शमी ने इस इंटरव्यू में कहा- अगर किसी को दिक्कत है, तो मुझे बताइए, मेरे रिटायरमेंट लेने से किसकी ज‍िंदगी बेहतर हो जाएगी? 

Photo: PTI 

उन्होंने आगे कहा, "मैं किसकी जिंदगी में पत्थर बना हूं कि तुम्हें मुझसे रिटायरमेंट चाहिए? जिस दिन मैं बोर हो जाऊंगा, मैं खेल छोड़ दूंगा."

Photo: PTI 

आप मुझे मत चुनिए, मुझे मत खिलाइए, मुझे फर्क नहीं पड़ता, लेकिन मैं कड़ी मेहनत करता रहूंगा. 

Photo: PTI 

शमी ने जोर देकर कहा कि अगर उन्हें इंटरनेशनल मैचों के लिए नहीं चुना जाता है, तो वह घरेलू क्रिकेट में खेलना जारी रखेंगे. 

Photo: PTI 

उन्होंने आगे कहा- मैं कहीं न कहीं खेलता रहूंगा, रिटायरमेंट और ऐसे फैसले तब लिए जाते हैं जब आप बोर होने लगते हैं, जब आप टेस्ट मैच के लिए सुबह 7 बजे उठना नहीं चाहते. 

Photo: instagram/@mdshami.11

शमी को इंग्लैंड में एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के लिए नजरअंदाज किया गया और आगामी एशिया कप के लिए भारतीय टीम से भी बाहर कर दिया गया था, वह चैम्प‍ियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम में शामिल थे. 

Photo: instagram/@mdshami.11