शमी ने हैदराबाद के मैदान पर काटा गदर... सिर्फ 13 रन देकर झटके इतने विकेट

04 DEC 2025

Photo: CAB

अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी काफी अरसे से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं. शमी ने भारत के लिए आखिरी मुकाबला आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था.

Photo: Getty Images

शमी उसके बाद से भारतीय टीम में जगह नहीं बना पाए हैं. हालांकि शामी लगातार घरेलू क्रिकेट खेलकर अपनी फिटनेस और फॉर्म साबित कर रहे हैं.

Photo: Getty Images

4 दिसंबर (गुरुवार) को हैदराबाद के जिमखाना ग्राउंड में शमी ने धुआंधार गेंदबाजी करते हुए बंगाल की ओर से सर्विसेज के खिलाफ 3.2 ओवर में 13 रन देकर 4 विकेट लिए.

Photo: PTI

शमी ने पारी की पहली गेंद पर गौरव कोचर को आउट किया. फिर  अपने दूसरे ओवर में रवि चौहान का खेल भी खत्म किया. इसके बाद शमी ने नकुल शर्मा और विशाल गौर को आउट कर सर्विसेज की पारी 165 रनों पर समेट दी.

Photo: PTI

शमी की कमी हालिया समय में भारतीय टीम को काफी खलती दिखी है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ रायपुर वनडे में  प्रसिद्ध कृष्णा ने 85 रन लुटा दिए. बाकी गेंदबाजों का प्रदर्शन भी अच्छा नहीं रहा.

Photo: PTI

पूर्व ऑफ़ स्पिनर हरभजन सिंह ने शमी के टीम में ना होने पर सवाल उठाए. हरभजन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'शमी कहां हैं. प्रसिद्ध अच्छे गेंदबाज हैं, लेकिन उन्हें अभी बहुत सीखना है.'

Photo: Getty Images

भज्जी ने आगे कहा, 'भारतीय टीम के पास अच्छे गेंदबाज थे, उन्हें धीरे–धीरे साइडलाइन किया गया है. बुमराह के बिना भारत की गेंदबाजी पूरी तरह बदल जाती है. हमें सीखना होगा कि बुमराह के बिना भी मैच कैसे जीते जाएं.'

Photo: Getty Images

शमी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भी भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है. यह टी20 सीरीज 9 दिसंबर से शुरू हो रही है.

Photo: Getty Images

शमी का आखिरी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला 2 फरवरी 2025 को इंग्लैंड के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में था, जिसमें उन्होंने तीन विकेट लिए थे. उसके बाद शमी ने इस साल एक भी टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है.

Photo: AP