वनडे में शमी जैसा कोई नहीं, रिकॉर्ड ऐसे जिन्हें तोड़ना नहीं आसान 

03 Sept 2025

टीम इंडिया के सबसे घातक गेंदबाजों में से एक मोहम्मद शमी आज (03 सितंबर) को अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं. 

Photo: Instagram/@mdshami.11

शमी ने अपनी घातक गेंदबाजी के दम पर भारतीय टीम को कई बड़े मैचों में जीत दिलाई है. उन्होंने क्रिकेट के हर फॉर्मेट में अपना जलवा दिखाया है. 

Photo: Instagram/@mdshami.11

लेकिन, वनडे फॉर्मेट में शमी एक अलग ही तरह से बल्लेबाजों पर कहर बरपाते हैं. उनके इस फॉर्मेट कई ऐसे रिकॉर्ड्स हैं जिन्हें तोड़ पाना लगभग नामुमकिन है. 

Photo: Getty

मोहम्मद शमी ने वनडे में भारत के लिए सबसे तेज 100 और 200 विकेट लिए हैं. उन्होंने 100 विकेट 56 मैच और 200 विकेट सिर्फ 104 मैचों में ही हासिल किए थे.

Photo: Getty

शमी ने आईसीसी टूर्नामेंट में भी अपनी छाप छोड़ी है. वह आईसीसी टूर्नामेंट में पांच फाइफर (एक मैच में 5 विकेट) हासिल करने वाले दुनिया के इकलौते गेंदबाज हैं.

Photo: Getty

मोहम्मद शमी ने भारत के लिए वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा फाइफर भी लिए हैं. वह अब तक 6 फाइफर निकाल चुके हैं. 

Photo: Getty

शमी के नाम भारत के लिए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है. उन्होंने 2023 वर्ल्ड कप में भारत के लिए सर्वाधिक 24 विकेट झटके थे. 

Photo: Getty

शमी के नाम वनडे इंटरनेशनल में भारत की तरफ से एक पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन करने का रिकॉर्ड दर्ज है. 

Photo: Getty

उन्होंने 2023 वर्ल्ड कप के दौरान न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में 9.5 ओवर 5.79 की इकोनॉमी से 57 रन देकर 7 विकेट झटके थे. 

Photo: Getty

शमी ने साल जनवरी 2013 में पाकिस्तान के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था. उनके नाम इस फॉर्मेट में 108 मैचों 206 विकेट हैं.

Photo: AP