'मेहनत रंग ला...', शमी ने सेलेक्टर्स पर फ‍िर साधा न‍िशाना! पोस्ट में कही ये बात 

29 OCT 2025 

टीम इंड‍िया से बाहर चल रहे मोहम्मद शमी रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन में शानदार फॉर्म में हैं. 

Photo: X/@MdShami11

शमी ने दो मुकाबलों में कुल 15 विकेट झटके हैं. गुजरात के खिलाफ मैच में उन्होंने 8 विकेट लिए. 

Photo: X/@MdShami11

वहीं उत्तराखंड के खिलाफ 7 विकेट लिए थे. इसके बाद उन्होंने चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर पर न‍िशाना साधा था. 

Photo: X/@MdShami11

तब से दोनों के बीच तनाव की खबरें चल रही थीं. अब उन्होंने गुजरात के ख‍िलाफ 8 विकेट लेकिन एक और पोस्ट किया है. 

Photo: X/@MdShami11

इस पोस्ट में उन्होंने नाम तो किसी का नहीं लिया लेकिन माना जा रहा है ये सेलेक्टर्स पर ही न‍िशाना है. 

Photo: X/@MdShami11

शमी ने पोस्ट में आगे लिखा- अपनी टीम का प्रतिनिधित्व करने पर हमेशा गर्व होता है. #RanjiTrophy #Shami #Bengal💪   

Photo: X/@MdShami11

ध्यान रहे शमी ने कुछ दिनों पहले कहा था कि वह पूरी तरह फिट हैं, और उन्हें बीसीसीआई (BCCI) या सेलेक्टर्स की ओर से कोई अपडेट नहीं मिला. 

Photo: PTI

शमी ने कहा था, 'अपडेट देना या लेना मेरा काम नहीं है. मेरा काम है NCA जाकर तैयारी करना और मैच खेलना. बाकी अपडेट कौन देता है या नहीं, वो उनकी बात है.'

Photo: AP

फ‍िर अगरकर ने कहा था कि उन्होंने शमी से बातचीत की है और जरूरत पड़ी तो फिर बात करेंगे. 

Photo: AP

तब उन्होंने यह भी कहा था कि BCCI की मेडिकल टीम का मानना है कि शमी अभी इंटरशेनल क्रिकेट के लिए पूरी तरह तैयार नहीं हैं. 

Photo: AP

अगरकर ने तब यह भी कहा था कहा था कि उनका फोन हमेशा खिलाड़ियों के लिए ऑन रहता है. 

Photo: AP