8 Sep 2025
Photo: Getty Images
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच 7 अगस्त (रविवार) को टी20 ट्राई सीरीज का फाइनल खेला गया.
Photo: Getty Images
शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान ने 75 रनों से जीत हासिल कर खिताब पर कब्जा जमाया.
Photo: Getty Images
पाकिस्तानी टीम की इस धमाकेदार जीत के हीरो स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज रहे.
Photo: Getty Images
मोहम्मद नवाज ने पहले बैटिंग में अहम योगदान देते हुए 2 छक्के की मदद से 25 रन बनाए.
Photo: ACC
इसके बाद मोहम्मद नवाज ने कातिलाना गेंदबाजी की और 4 ओवर्स में 19 रन देकर 5 विकेट झटके.
Photo: Getty Images
मोहम्मद नवाज ने इस दौरान हैट्रिक भी ली. अफगानिस्तान की पारी के छठे ओवर की पांचवीं गेंद पर नवाज ने दरविश रसूली को एलबीडब्ल्यू आउट किया.
Photo: Getty Images
जबकि उस ओवर की आखिरी गेंद पर नवाज ने अजमतुल्लाह उमरजई को मोहम्मद हारिस के हाथों कैच आउट कराया.
Photo: ACC
फिर नवाज ने आठवें ओवर की पहली गेंद पर इब्राहिम जादरान को मोहम्मद हारिस के हाथों स्टम्प आउट कराकर हैट्रिक पूरी की.
Photo: Getty Images
मुकाबले में पाकिस्तानी टीम ने 8 विकेट पर 141 रन बनाए थे. जवाब में अफगानी टीम 15.5 ओवर्स में 66 रनों पर सिमट गई.
Photo: Getty Images
मोहम्मद नवाज 'प्लेयर ऑफ द मैच' और 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुने गए. इस ट्राई सीरीज में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के अलावा संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने भाग लिया.
Photo: Getty Images
एशिया कप 2025 से पहले पाकिस्तानी टीम ने ट्राई सीरीज जीतकर फॉर्म में होने के संकेत दिए हैं.
Photo: Getty Images