20 NOV 2025
प्रतिष्ठित एशेज सीरीज की शुरुआत 21 नवंबर से से हो रही है. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच इस सीरीज का पहला टेस्ट पर्थ में है.
Photo: AP
इस सीरीज में मिचेल स्टार्क कई रिकॉर्ड अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं.
Photo: AP
स्टार्क को अपने एशेज करियर में 100 विकेट पूरे करने के लिए सिर्फ तीन विकेट चाहिए.
Photo: AP
और ऐसा करने वाले वे एशेज इतिहास के पहले लेफ्ट-आर्म पेसर बन जाएंगे.
Photo: AP
अनफिट पैट कमिंस और चोटिल जोश हेजलवुड की गैरमौजूदगी में स्टार्क पेस अटैक की अगुवाई करेंगे.
Photo: AP
जहां स्टार्क का साथ स्कॉट बोलैंड, डेब्यू कर रहे ब्रेंडन डॉगेट और ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन देंगे.
Photo: Screengrab
वहीं स्टार्क एशेज इतिहास में 100 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले 21वें गेंदबाज बनेंगे, साथ ही, वे ऑस्ट्रेलिया के 13वें गेंदबाज होंगे जो यह उपलब्धि हासिल करेंगे.
Photo: AP
अगर स्टार्क पर्थ टेस्ट में चार विकेट ले लेते हैं, तो वे वेस्टइंडीज के महान गेंदबाज कर्टली एम्ब्रोज को भी पीछे छोड़ देंगे, फिलहाल स्टार्क के 100 टेस्ट में 402 विकेट हैं.
Photo: AP
जबकि एम्ब्रोज के 98 टेस्ट में 405 विकेट. चार विकेट लेते ही स्टार्क टेस्ट क्रिकेट के सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में 17वें स्थान पर पहुंच जाएंगे.
Photo: AP
वहीं स्टार्क के पास पाकिस्तान के वसीम अकरम का रिकॉर्ड तोड़ने का भी मौका होगा, जो लेफ्ट-आर्म पेसर के रूप में सबसे ज्यादा 414 टेस्ट विकेट के साथ टॉप पर हैं.
Photo: AP