क्रिकेट एक्सचेंज में छा गए नूर-गिल, रोहित-तिलक ने किया निराश
By Aajtak
Credit: IPL/ Getty/ BCCI
आजतक क्रिकेट एक्सचेंज नए तरीके से प्लेयर्स के परफॉरमेंस को उनकी नीलामी की कीमत के आधार पर ट्रैक करता है.
25 अप्रैल को हुए मुकाबले में गुजरात टाइटन्स ने अपनी पांचवीं जीत दर्ज की. वह पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है.
अहमदाबाद में खेले गए इस मुकाबले में गुजरात की टीम ने मुंबई इंडियंस को 55 रनों से शिकस्त दी. मुंबई की 7 मैचों में यह चौथी हार है.
इस मैच के टॉप-3 गेनर गुजरात टाइटन्स के नूर अहमद, शुभमन गिल और अभिनव मनोहर रहे.
नूर अहमद को 16.9%, शुभमन गिल को 15.8%, अभिनव मनोहर को 15.4% का फायदा हुआ. शुभमन का स्टॉक 657.1 अंकों तक पहुंच गया.
टॉप लूजर्स मुंबई इंडियंस के तिलक वर्मा, रोहित शर्मा और टिम डेविड रहे.
Read Next
ये भी देखें
टीम इंडिया से जुड़ने में पंत को देरी, सामने आई ये बड़ी वजह, श्रेयस भी...
कंगारू खिलाड़ी बना 'सुपरमैन', हवा में उड़कर लपका हैरतअंगेज कैच, VIDEO
चैम्पियन बनने के बाद इस क्रिकेटर की बदली हेयरस्टाइल, पहचान पाना मुश्किल!
मेसी ने टीम इंडिया की जर्सी पहन जीता दिल... कुलदीप यादव बन गए फैनबॉय, VIDEO