5 SEP 2025
साउथ अफ्रीका के ओपनर मैथ्यू ब्रीट्जके ने इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार शुरुआत की है.
Photo: Getty
उन्होंने अपने पहले 5 वनडे मैचों में हर बार 50 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं.
Photo: Getty
इस तरह उन्होंने नवजोत सिंह सिद्धू का पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. सिद्धू ने अपने शुरुआती 4 वनडे में अर्धशतक जड़े थे.
Photo: Getty
ब्रीट्जके ने ये उपलब्धि इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में 4 सितंबर को खेले गए दूसरे वनडे में हासिल की.
Photo: Getty
इस मुकाबले को साउथ अफ्रीकी टीम ने 5 रनों से जीता, वहीं प्लेयर ऑफ द मैच ब्रीटजके ने 77 गेंदों पर 85 रन बनाए.
Photo: Getty
अफ्रीकी बल्लेबाज के वनडे करियर की शुरुआत किसी सपने से कम नहीं रही है.
Photo: Getty
उन्होंने डेब्यू मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 150 रन ठोके. इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ 83 रन बनाए.
Photo: Getty
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दो मैचों में 57 और 88 रन बनाए. अब इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में उन्होंने 85 रन की शानदार पारी खेलकर अपनी फॉर्म जारी रखी.
Photo: Getty
अब मैथ्यू ब्रीट्जके साउथ अफ्रीका के उन चुनिंदा खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं जिन्होंने लगातार 5 वनडे पारियों में 50 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं.
Photo: Getty
सबसे पहले ये कारनामा 2000-01 में जोंटी रोड्स ने किया था. इसके बाद क्विंटन डिकॉक ने दो बार (2017 और 2019) और हेनरिक क्लासेन ने 2024-25 में ये उपलब्धि हासिल की.
Photo: AP
लेकिन ब्रीट्जके की खासियत यह है कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत में ही यह रिकॉर्ड बना दिया.
Photo: AP