7 OCT 2025
पूर्व भारतीय बल्लेबाज मनोज तिवारी ने हेड कोच गौतम गंभीर पर संगीन आरोप लगाए हैं.
Photo: PTI
उनका कहना है कि गंभीर ने रविचंद्रन अश्विन, विराट कोहली और रोहित शर्मा को टीम से रिटायर होने के लिए मजबूर किया.
Photo: PTI
तिवारी ने InsideSpor से कहा कि गंभीर टीम इंडिया के कल्चर को बर्बाद कर रहे हैं.
Photo: Getty
तिवारी यहीं नहीं रुके और उन्होंने कहा कि जब से वो हेड कोच बने हैं, तब से केवल विवादित चीज हो रही है.
Photo: AP
हाल में रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को वनडे टीम का कप्तान बनाया.
Photo: AP
इससे सोशल मीडिया पर सवाल उठे कि क्या रोहित और विराट कोहली 2027 का वर्ल्ड कप खेल पाएंगे.
Photo: AP
मनोज तिवारी ने कहा-मैंने देखा है कि जब से इस कोच ने यह पद संभाला है, कई विवाद सामने आए हैं.
Photo: AP
जो कई चीजें हो रही हैं, वे भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छी नहीं हैं. मुझे लगता है कि जब से वह हेड कोच हैं, अश्विन ने रिटायरमेंट लिया है.
Photo: AP
रोहित और विराट ने भी ऐसा किया है. इसके अलावा अन्य चीजें भी हुई हैं.
Photo: AP
जैसे कि खिलाड़ियों को अचानक स्क्वॉड में शामिल किया जाना और फिर सीधे शुरुआत की इलेवन में खेलना.
Photo: AP
वहीं मनोज तिवारी ने यह भी कहा हेड कोच शायद रोहित और विराट को वनडे टीम से बाहर न करें, क्योंकि इस फॉर्मेट में दोनों का रिकॉर्ड शानदार रहा है.
Photo: AP