10 June 2025
महेंद्र सिंह धोनी ICC हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले 11वें भारतीय खिलाड़ी हैं.
Credit: AP, PTI, Getty, Social media
धोनी भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफलतम कप्तानों में से एक रहे हैं.
कैप्टन कूल एमएस धोनी का शांत व्यवहार हमेशा ही क्रिकेट फैन्स के लिए प्रेरणास्त्रोत रहा.
पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने कहा कि धोनी से ज्यादा शांत भारतीय क्रिकेटर उन्होंने अपने करियर में नहीं देखा.
रवि शास्त्री ने कहा कि धोनी चाहे जीरो पर आउट हों, वर्ल्ड कप जीतें, सेंचुरी बनाएं या डबल सेंचुरी लगाएं. वो एक जैसे रहते हैं.
मैंने ऐसा किसी भी भारतीय खिलाड़ी के साथ नहीं देखा. इसमें सचिन तेंदुलकर भी शामिल हैं. वो भी कभी-कभी गुस्सा हो जाते थे.
VIDEO
वहीं धोनी की विकेटकीपिंग को लेकर रवि शास्त्री ने जो कहा है, उसे सुन इयान बिशप भी भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए.
शास्त्री ने कहा धोनी के जेबकतरे से भी तेज थे. अगर आप कभी भारत में हों. किसी बड़े मैच को खेलने के लिए जा रहे हों.
खासकर अहमदाबाद में, तो आप नहीं चाहेंगे कि एमएस आपके पीछे हों. क्योंकि आपका ध्यान जैसे ही पीछे से हटा, आपका पर्स गायब हो जाएगा.
VIDEO
9 जून को हुए ICC इवेंट के दौरान हॉल ऑफ फेम में शामिल हुए नए खिलाड़ियों की घोषणा की गई. इसी दौरान रवि शास्त्री ने धोनी को लेकर ये बात कही थी.