टीम इंडिया की जर्सी पहन मेसी ने जीता दिल... कुलदीप बने फैनबॉय

18 DEC 2025

Photo: Screengrab

अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी का  ‘GOAT Tour to India 2025'  भारतीय खेल जगत के लिए एक यादगार पल बन गया. इस दौरान देश के कई बड़े और चर्चित खिलाड़ी एक ही मंच पर नजर आए.

Photo: PTI

नई दिल्ली में हुए एक प्रमोशनल फोटोशूट के दौरान मेसी ने भारतीय क्रिकेटर कुलदीप यादव, पैरा जैवलिन थ्रोअर सुमित अंतिल और पैरा हाई जम्पर निशाद कुमार समेत कई खिलाड़ियों से मुलाकात की.

Photo: Adidas India

मेसी ने ICC चेयरमैन जय शाह की ओर से भेंट की गई भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पहनी. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में सुमित अंतिल मेसी को अपना परिचय कराते नजर आए और बदले में उन्हें मेसी से साइन की हुई जैवलिन मिली, जबकि निशाद कुमार ने अपने जूतों पर ऑटोग्राफ लिया.

Photo: PTI

कुलदीप यादव बार्सिलोना फुटबॉल क्लब और लियोनेल मेसी के बड़े प्रशंसक हैं. फुटबॉल के इस महान खिलाड़ी से मिलकर कुलदीप काफी भावुक और उत्साहित दिखे.

Photo: PTI

देखें वीडियो

Video: X/@cricketlatestne

इस कार्यक्रम का आयोजन एडिडास इंडिया ने किया था, जिसमें भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर और बॉक्सिंग चैम्पियन निकहत जरीन भी मौजूद रहीं. मेसी के साथ अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी रोड्रिगो डी पॉल ने भी ग्रुप फोटो खिंचवाई.

Photo: PTI

मेसी इंडिया टूर के तहत कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली जैसे शहरों में पहुंचे. कोलकाता में भारी भीड़ और सुरक्षा कारणों से उनका कार्यक्रम कुछ ही मिनटों तक सीमित रह गया, जिससे कई फैन्स निराश हुए.

Photo: PTI

वहीं हैदराबाद में माहौल काफी सकारात्मक रहा, जहां मेसी ने बच्चों के साथ फुटबॉल खेला और स्थानीय फुटबॉलर्स को प्रोत्साहित किया. मुंबई में मेसी की मुलाकात सचिन तेंदुलकर और सुनील छेत्री से हुई, जिसने फैन्स को भावुक कर दिया. 

Photo: PTI

सचिन ने मेसी को 2011 विश्व कप वाली भारतीय टीम की जर्सी भेंट की. दिल्ली में धुंध के कारण कार्यक्रम छोटा रहा, लेकिन इसके बावजूद स्टेडियम खचाखच भरा रहा.

Photo: PTI