5 Sep 2025
Photo: Getty Images
महान फुटबॉलर लियोनेल मेसी अर्जेंटीना की ओर से 4 अगस्त (गुरुवार) को वेनेजुएला के खिलाफ फीफा वर्ल्ड कप क्वालिफायर मुकाबला खेलने उतरे.
Photo: Gettty Images
यह मुकाबला ब्यूनस आयर्स में खेला गया, जिसमें अर्जेंटीना ने 3-0 से जीत हासिल की. अर्जेंटीना के लिए कप्तान मेसी ने दो गोल दागे.
Photo: Gettty Images
मेसी शायद आखिरी बार अपने घर पर अर्जेंटीना के लिए खेलने उतरे थे, ऐसे में स्टेडियम में इमोशन्स की बाढ़ आ गई.
Photo: Gettty Images
मैच शुरू होने से पहले लियोनेल मेसी रोते हुए दिखे. उनके चेहरे पर साफ दिख रहा था कि यह लम्हा बेहद भारी है.
Photo: Gettty Images
देखें वीडियो
Video: X/@siempreconargok
ब्यूनस आयर्स ने सालों तक मेसी के जादुई खेल का आनंद लिया है, लेकिन इस रात मेसी के आंसू ही सबका ध्यान खींच रहे थे.
Photo: Gettty Images
सबसे भावुक पल तब आया जब मेसी अपने तीनों बच्चों का हाथ पकड़कर मैदान में उतरे. पूरा स्टेडियम 'मेसी-मेसी' के नारों से गूंज उठा.
Photo: Gettty Images
मेसी की पत्नी, माता-पिता और भाई-बहन भी स्टैंड्स से मैच देख रहे थे. मेसी ने हाथ हिलाकर सबका अभिवादन किया और कोशिश कि आंसू ना निकलें, लेकिन आखिरकार वो निकल ही आए.
Photo: Gettty Images
जब लियोनेल मेसी ने 39वें और 80वें मिनट में गोल दागे, तो स्टेडियम में इतना शोर हुआ कि कुछ सुनना मुश्किल हो गया.
Photo: Gettty Images
कोच लियोनेल स्कोलोनी और बाकी खिलाड़ी भी इमोशनल थे. मैच खत्म होने के बाद पूरी टीम ने मेसी को घेरकर 'गार्ड ऑफ ऑनर' दिया.
Photo: Gettty Images
मेसी पहले ही कह चुके थे कि यह उनका अर्जेंटीना की जमीन पर आखिरी वर्ल्ड कप क्वालिफायर मैच है. हालांकि उन्होंने इस खेल से रिटायरमेंट की तारीख नहीं बताई थी.
Photo: Gettty Images
लियोनेल मेसी की टीम अर्जेंटीना पहले ही फीफा वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालिफाई कर चुकी है. मेसी शायद यूएसए, मेक्सिको और कनाडा की संयुक्त मेजबानी में होने वाले इस वर्ल्ड कप में खेलते नजर आएं.
Photo: Gettty Images