16 June 2025
Credit: Getty Images
वेस्टइंडीज ने आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में 62 रनों से जीत हासिल की.
नॉर्दर्न आयरलैंड के ब्रेडी क्रिकेट क्लब में हुए मुकाबले में वेस्टइंडीज ने 5 विकेट पर 256 रन बनाए थे.
जवाब में आयरलैंड की टीम निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 194 रन ही बना पाई.
इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने टी20 सीरीज पर 1-0 से कब्जा कर लिया. सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले बारिश के चलते धुल गए थे.
मुकाबले में आयरलैंड की ओर से तेज गेंदबाज लियाम मैकार्थी ने भी अपना डेब्यू किया. हालांकि ये डेब्यू मैच उनके लिए यादगार नहीं रहा.
लियाम ने 4 ओवर में 81 रन खर्च किए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला. पहली बार किसी गेंदबाज ने अपने टी20 इंटरनेशनल डेब्यू पर इतने रन खर्च किए.
लियाम ने सर्बिया के माइकल डोर्गन को पछाड़ दिया, जिन्होंने साल 2021 में बुल्गारिया के खिलाफ अपने टी20I डेब्यू पर 66 रन लुटाए थे.
लियाम का स्पेल टी20 इंटरनेशनल का दूसरा सबसे महंगा स्पेल भी रहा. इस मामले में गाम्बिया के मूसा जोबार्ते (93 रन) पहले नंबर पर हैं.
वेस्टइंडीज की जीत में सलामी बल्लेबाज इविन लुईस की अहम भूमिका रही. लुईस ने 44 बॉल पर 91 रन बनाए, जिसमें 8 छक्के और सात चौके शामिल रहे.