RCB के लिए खेलेगी इंग्लैंड की ये ग्लैमरस क्रिकेटर... खूबसूरती पर फैन्स फिदा!

27 NOV 2025

Photo: instagram/@l.belll

महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2026 के लिए खिलाड़ियों की मेगा नीलामी 27 नवंबर (गुरुवार) को नई दिल्ली के जेडब्ल्यू मैरियट होटल में हुई है.

Photo: instagram/@l.belll

WPL 2026 के लिए मेगा नीलामी में इंग्लैड की स्टार तेज गेंदबाज लॉरेन बेल भी छाई रहीं.

Photo: instagram/@l.belll

लॉरेन बेल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 90 लाख रुपये में अपनी टीम से जोड़ा. बेल का बेस प्राइस 30 लाख रुपये था.

Photo: instagram/@l.belll

लॉरेन बेल का शुमार दुनिया की खूबसूरत क्रिकेटर्स में किया जाता है. उनकी ग्लैमरस अदाओं के फैन्स दीवाने हैं.

Photo: instagram/@l.belll

दाएं हाथ की तेज गेंदबाज लॉरेन बेल ने इंग्लैंड की महिला टीम के लिए अब तक 5 टेस्ट, 31 वनडे और 36 टी20 मुकाबले खेले हैं.

Photo: instagram/@l.belll

24 साल की लॉरेन बेल ने विमेंस टेस्ट मैचों में 24.11 की औसत से 18 विकेट चटकाए हैं. उन्होंने दो मौकों पर पारी में चार विकेट झटके.

Photo: instagram/@l.belll

विमेंस ओडीआई में लॉरेन बेल के नाम पर 30.54 की औसत से 44 विकेट दर्ज हैं. इस दौरान उन्होंने एक मौके पर पारी में पांच विकेट चटकाए.

Photo: instagram/@l.belll

लॉरेन बेल ने विमेंस टी20 इंटरनेशनल में 18.34 की औसत से 50 विकेट अपने नाम किए हैं, जिसमें एक 4 विकेट हॉल शामिल रहा.

Photo: instagram/@l.belll

लॉरेन बेल महिला प्रीमियर लीग में यूपी वॉरियर्स का भी हिस्सा रह चुकी हैं, जहां उन्हें एक भी मैच में भाग लेने का मौका नहीं मिला था.

Photo: instagram/@l.belll

लॉरेन बेल का फुटबॉल के खेल से भी नाता रहा है. 16 साल की उम्र तक उन्होंने रीडिंग एफसी एकेडमी के लिए फुटबॉल खेला.

Photo: instagram/@l.belll

लॉरेन बेल की हाइट 6 फुट है, जिसके कारण उनका निकनेम 'द शार्ड' रखा गया. 'द शार्ड' लंदन की एक 72 मंजिला इमारत है.

Photo: instagram/@l.belll