16 OCT 2025
कुलदीप यादव वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में 'प्लेयर ऑफ द मैच' रहे थे.
Photo: AP
भारत ने वेस्टइंडीज को दिल्ली टेस्ट में 7 विकेट से हराया और सीरीज 2-0 से जीती थी.
Photo: AP
दिल्ली टेस्ट में पहली पारी में कुलदीप ने 82 रन देकर 5 विकेट लिए थे.
Photo: AP
वहीं दूसरी पारी में कुलदीप ने 104 रन देकर कुल 3 विकेट झटके थे.
Photo: AP
कुलदीप यादव ने साल 2017 में रेडबॉल क्रिकेट में डेब्यू किया था, तब से उन्होंने 15 टेस्ट खेले हैं.
Photo: AP
इन 15 टेस्ट के बाद हमने कुलदीप को उनके मेंटर शेन वॉर्न के शुरुआती 15 टेस्ट के साथ कंपेयर किया.
Photo: AP
कुलदीप ने 15 टेस्ट में 21.69 के एवरेज से 68 विकेट झटके थे. इस दौरान उन्होंने 5 बार पंजा हासिल किया.
Photo: AP
वहीं शेन वॉर्न ने अपने शुरुआती 15 टेस्ट में 54 विकेट 28.50 के एवरेज से लिए थे. वहीं वॉर्न ने इस दौरान 1 बार पंजा भी झटका था.
Photo: AP
वॉर्न ने अपने टेस्ट करियर में 145 मुकाबलों में 708 विकेट झटके थे. वहीं उन्होंने 194 वनडे में 293 विकेट लिए थे.
Photo: AP