कोहली ने कुलदीप यादव को किया थप्पड़ मारने का इशारा, रोहित शर्मा का रिएक्शन दिल छू लेगा

6 DEC 2025

Photo: BCCI

विशाखापत्तनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में 6 दिसंबर (शनिवार) को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा एवं आखिरी मुकबाला खेला गया है.

Photo: PTI

इस मुकाबले में भारत की ओर से स्पिनर कुलदीप यादव और तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने शानदार गेंदबाजी की. दोनों ने चार-चार विकेट अपने नाम किए.

Photo: PTI

इस मुकाबले में मैदान पर एक मजेदार घटना देखने को मिली, जिसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा की मजेदार प्रतिक्रिया सबका ध्यान खींच गई. 

Photo: Getty Images

यह वाकया पारी के 41वें ओवर में हुआ. उस ओवर में कुलदीप की तीसरी गेंद केशव महाराज के बल्ले के किनारे पर लगकर विकेट के पीछे केएल राहुल के पैड पर सीधे लगी. फिर गेंद राहुल के जूते के बीच में फंस गई.

Photo: Getty Images

राहुल ने इसी बीच गेंद को अपने कब्जे में किया.  राहुल को पूरा विश्वास था कि उन्होंने जमीन का संपर्क होने से पहले ही गेंद को कब्जे में ले लिया है. मैदानी अंपायर ने थर्ड अंपायर की मदद ली, लेकिन रिप्ले में साफ दिखा कि गेंद जमीन पर लुढ़क गई थी.

Photo: Getty Images

जैसे ही तीसरे अंपायर का निर्णय आया, पूरा स्टेडियम हंसी से गूंज उठा क्योंकि केएल राहुल और कुलदीप दोनों ही पूरी तरह यकीन के साथ अपील कर रहे थे.

Photo: Getty Images

इसी बीच कैमरा विराट कोहली और रोहित शर्मा की ओर गया. कोहली जमीन पर बैठे-बैठे मजाक में कुलदीप को थप्पड़ मारने का इशारा करते दिखे. रोहित शर्मा ने भी 'ये क्या था?' वाला एक्सप्रेशन दिया. कुलदीप बस मुस्कुराते रह गए.

Photo: JIOHOTSTAR

देखें वीडियो

Video: X/@ImVamshi174

कुलदीप यादव ने कहा कि डीआएस के साथ उनका नाता अच्छा नहीं रहता है, इसी वजह से रोहित शर्मा अक्सर उनकी टांग खींचते रहते हैं. कुलदीप ने कहा कि गेंदबाज होने के नाते आपको लगता है कि हर 'नॉटआउट' असल में 'आउट' है, इसलिए आसपास ऐसे लोगों का होना जरूरी है जो आपको शांत रखे. 

Photo: AP

देखें वीडियो

Video: X/@BCCI