'वो पानी प‍िलाता रहा...', एश‍िया कप की पहली जीत के बाद कैफ ने ऐसा क्यों बोला? VIDEO

11 SEP 2025 

 एश‍िया कप में 10 स‍ितंबर को भारत ने  अपने पहले मुकाबले में UAE को 9 विकेट से रौंद द‍िया. 

Photo: Getty

भारतीय टीम की जीत के सबसे बड़े हीरो कुलदीप यादव रहे, ज‍िन्होंने 7 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. 

Photo: Getty

भारतीय टीम की जीत के बाद कुलदीप यादव की मोहम्मद कैफ ने उनकी खूब तारीफ की. 

Photo: instagram/@mohammadkaif87

वहीं भारतीय टीम की जीत के बाद उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया, जिसकी खूब चर्चा हो रही है. 

Photo: instagram/@mohammadkaif87

देखें VIDEO 

Photo: instagram/@mohammadkaif87

कैफ ने कहा-  कुलदीप यादव ने इंग्लैंड दौरे पर कोई मैच नहीं खेला, वह पूरी सीरीज़ में बाहर बैठे रहे और पानी पिलाते रहे.  

Photo: instagram/@mohammadkaif87

उन्होंने सिर्फ अभ्यास किया और 108 दिन बाद उन्हें यूएई के खिलाफ एशिया कप में खेलने का मौका मिला, जहां वो चार विकेट लेकर वह प्लेयर ऑफ द मैच बने. 

Photo: instagram/@mohammadkaif87

उन्होंने आगे कहा- कुलदीप यादव ने सिर्फ सात रन दिए और चार विकेट लिए. 

Photo: instagram/@mohammadkaif87

कैफ बोले-कुलदीप ने अपने दूसरे ओवर में, तीन विकेट लिए. वहीं उन्होंने 13 गेंदें फेंकी और चार विकेट लिए, जबकि 11 गेंदें बाकी थीं.  

Photo: instagram/@mohammadkaif87

कैफ ने कहा कि अगर उन्होंने उन्होंने 11 गेंदें और फेंकी होतीं, तो उन्हें पांच या छह विकेट और मिल जाते. 

Photo: instagram/@mohammadkaif87

अब कुलदीप का असली टेस्ट पाकिस्तान के ख‍िलाफ 14 स‍ितंबर को होने वाले मुकाबले में होगा.

Photo: instagram/@mohammadkaif87