11 SEP 2025
एशिया कप में 10 सितंबर को भारत ने अपने पहले मुकाबले में UAE को 9 विकेट से रौंद दिया.
Photo: Getty
भारतीय टीम की जीत के सबसे बड़े हीरो कुलदीप यादव रहे, जिन्होंने 7 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए.
Photo: Getty
भारतीय टीम की जीत के बाद कुलदीप यादव की मोहम्मद कैफ ने उनकी खूब तारीफ की.
Photo: instagram/@mohammadkaif87
वहीं भारतीय टीम की जीत के बाद उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया, जिसकी खूब चर्चा हो रही है.
Photo: instagram/@mohammadkaif87
देखें VIDEO
Photo: instagram/@mohammadkaif87
कैफ ने कहा- कुलदीप यादव ने इंग्लैंड दौरे पर कोई मैच नहीं खेला, वह पूरी सीरीज़ में बाहर बैठे रहे और पानी पिलाते रहे.
Photo: instagram/@mohammadkaif87
उन्होंने सिर्फ अभ्यास किया और 108 दिन बाद उन्हें यूएई के खिलाफ एशिया कप में खेलने का मौका मिला, जहां वो चार विकेट लेकर वह प्लेयर ऑफ द मैच बने.
Photo: instagram/@mohammadkaif87
उन्होंने आगे कहा- कुलदीप यादव ने सिर्फ सात रन दिए और चार विकेट लिए.
Photo: instagram/@mohammadkaif87
कैफ बोले-कुलदीप ने अपने दूसरे ओवर में, तीन विकेट लिए. वहीं उन्होंने 13 गेंदें फेंकी और चार विकेट लिए, जबकि 11 गेंदें बाकी थीं.
Photo: instagram/@mohammadkaif87
कैफ ने कहा कि अगर उन्होंने उन्होंने 11 गेंदें और फेंकी होतीं, तो उन्हें पांच या छह विकेट और मिल जाते.
Photo: instagram/@mohammadkaif87
अब कुलदीप का असली टेस्ट पाकिस्तान के खिलाफ 14 सितंबर को होने वाले मुकाबले में होगा.
Photo: instagram/@mohammadkaif87