शादी कब कर रहे? गावस्कर के इस सवाल पर शरमा गए कुलदीप यादव

07 DEC 2025

Photo: Instagram/@kuldeep_18

केएल राहुल की अगुवाई में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से जीत हासिल की.

Photo: PTI

दोनों टीम्स के बीच इस सीरीज का तीसरा मुकाबला 6 दिसंबर (शनिवार) को विशाखापत्तनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में हुआ, जहां भारतीय टीम ने 9 विकेट से बाजी मारी.

Photo: PTI

वाइजैग वनडे मैच में भारतीय टीम की जीत में स्पिनर कुलदीप यादव की अहम भूमिका रही. कुलदीप यादव ने चार विकेट चटकाए.

Photo: PTI

जीत के बाद कुलदीप यादव स्टार स्पोर्ट्स के पोस्ट मैच शो में नजर आए, जहां उनसे टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एवं महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने निजी जिंदगी से जुड़ा सवाल पूछा.

Photo: PTI

सुनील गावस्कर ने पूछा, 'कुलदीप, शादी कब कर रहे हो?  गावस्कर के सवाल पर कुलदीप पहले तो शरमा गए, फिर कहा, 'जल्द ही, अगले साल... न्यू ईयर पे.'

Photo: PTI

कुलदीप यादव ने ये तो बता दिया कि वो अगले साल यानी 2026 में शादी करेंगे, लेकिन उन्होंने शादी की तारीख नहीं बताई.

Photo: AP

कुलदीप यादव ने इस साल 4 जून को लखनऊ में एक निजी समारोह में अपनी प्रेमिका वंशिका से सगाई की थी.

Photo: Instagram/@kuldeep_18

कुलदीप और वंशिका एक-दूसरे को बचपन से जानते हैं. दोनों कानपुर में ही पले-बढ़े. वंशिका के पिता एलआईसी (भारतीय जीवन बीमा निगम) में कार्यरत हैं.

Photo: Instagram/@kuldeep_18