27 Sep 2025
Photo: Getty Images
एशिया कप 2025 में भारतीय टीम के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.
Photo: ACC
श्रीलंका के खिलाफ सुपर-चार मुकाबले में भी कुलदीप यादव ने किफायती गेंदबाजी की और 31 रन देकर एक विकेट लिया.
Photo: Getty Images
कुलदीप ने श्रीलंकाई कप्तान चरिथ असलंका को आउट किया. इसके साथ ही कुलदीप ने एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया.
Photo: Getty Images
कुलदीप यादव अब टी20 एशिया कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.
Photo: Getty Images
कुलदीप ने मौजूदा एशिया कप में अब तक 6 पारियों में 6.04 की इकोनॉमी रेट से 13 विकेट झटके हैं.
Photo: Getty Images
कुलदीप ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के अमजद जावेद का रिकॉर्ड तोड़ दिया. जावेद ने 2016 के एशिया कप में 7 पारियों में 12 विकेट झटके थे.
Photo: Getty Images
अल अमीन हुसैन, मोहम्मद नवीद और भुवनेश्वर कुमार 11-11 विकेट्स के साथ इस लिस्ट में संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर हैं.
Photo: Getty Images
एक सीजन में सर्वाधिक विकेट (टी20 एशिया कप) 13*- कुलदीप यादव (भारत), 2025 12- अमजद जावेद (यूएई), 2016 11- अल अमीन हुसैन (बांग्लादेश), 2016 11- मोहम्मद नवीद (यूएई), 2016 11- भुवनेश्वर कुमार (भारत), 2022
Photo: Getty Images