'लंबे समय तक...', KL राहुल को आई कोहली-रोहित की याद, करुण पर ऐसा क्यों कहा?

19 JUN 2025 

भारतीय टेस्ट टीम में करुण नायर की वापसी को लेकर केएल राहुल ने खुशी जताई है. 

Credit: AP, PTI, Getty, Social media,BCCI 

इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज शुक्रवार से शुरू हो रही है और राहुल को उम्मीद है कि उनके बचपन के दोस्त करुण टीम में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. 

करुण और राहुल दोनों 33 साल के हैं और बचपन से एक साथ क्रिकेट खेलते आ रहे हैं. 

करुण ने इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक लगाया था, लेकिन इसके बावजूद उन्हें लगभग 8 साल तक टीम से बाहर रखा गया. 

VIDEO 

दिल्ली कैपिटल्स की टीम से बातचीत में राहुल ने कहा- हम दोनों ने 11 साल की उम्र से साथ खेलना शुरू किया था. 

दिल्ली कैपिटल्स की टीम से बातचीत में राहुल ने कहा- हम दोनों ने 11 साल की उम्र से साथ खेलना शुरू किया था. 

राहुल ने बताया कि करुण ने वापसी के लिए मूल चीजों पर ध्यान दिया और काउंटी क्रिकेट में भी खेला., वापसी की उनकी लगन और मेहनत काबिले-तारीफ है. 

राहुल ने कहा- मैं चाहता हूं कि हम दोनों लंबे समय तक भारत के लिए खेलते रहें. 

राहुल ने माना कि विराट कोहली और रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी टीम के लिए बड़ी कमी होगी. 

मेरे करियर के हर टेस्ट में अब तक या तो विराट या रोहित या दोनों ही टीम में रहे हैं. अब उनके बिना ड्रेसिंग रूम में जाना अजीब लगेगा. 

लेकिन यह भी जरूरी है कि हम बाकी खिलाड़ी अब आगे बढ़ें और जिम्मेदारी उठाएं, विराट और रोहित ने देश के लिए बहुत कुछ दिया है और वे भारतीय क्रिकेट के लीजेंड्स रहेंगे.