07 DEC 2025
Photo: Getty Images
भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में 9 विकट से जबरदस्त जीत हासिल की.
Photo: AFP
शनिवार (6 दिसंबर) को विशाखापत्तनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में हुए मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने भारत को जीत के लिए 271 रनों का टारगेट दिया था.
Photo: BCCI
इस टारगेट को भारतीय टीम ने 39.5 ओवरों में ही हासिल कर लिया. सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने नाबाद 116 रन बनाए.
Photo: AP
इस जीत के साथ ही केएल राहुल की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली.
Photo: PTI
वनडे सीरीज जीतने के बाद केएल राहुल ने ट्रॉफी हासिल की. लेकिन राहुल ने जो किया, वो बेहद खास रहा.
Photo: PTI
केएल राहुल ने युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल को ट्रॉफी थमा दी. फिर बाकी खिलाड़ी सीरीज जीत के जश्न में शामिल हुए.
Photo: PTI
देखें वीडियो
Video: X/@BCCI
देखा जाए तो केएल राहुल ने वो परंपरा कायम रखी है, जो महेंद्र सिंह धोनी के समय शुरू हुई थी. धोनी ने टीम में शामिल नए खिलाड़ियों को ट्रॉफी थमाने की शुरुआत की थी.
Photo: PTI
धोनी के बाद विराट कोहली, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दि पंड्या जैसे स्टार्स ने भी इस परंपरा को आगे बढ़ाया है.
Photo: PTI