अपना दिमाग मत लगा... प्रसिद्ध को केएल राहुल ने लगाई डांट, VIDEO

04 DEC 2025

Photo: Getty Images

भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 दिसंबर (बुधवार) को खेले गए रायपुर वनडे में 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.

Photo: Getty Images

भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 359 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया था, लेकिन उसके गेंदबाज इस स्कोर का बचाव करने में नाकाम रहे.

Photo: PTI

भारत के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा के लिए ये मैच बेहद खराब रहा. कृष्णा ने दो विकेट तो लिए, लेकिन उन्होंने 10.20 की इकोनॉमी रेट से 85 रन लुटाए.

Photo: PTI

कृष्णा की गेंदबाजी से केएल राहुल काफी नाखुश दिखे. मैच के दौरान स्टम्प माइक में बातचीत कैद हुई, जिसमें भारतीय कप्तान प्रसिद्ध कृष्णा पर चिल्लाते हुए सुनाई दिए जा सकते हैं.

Photo: PTI

यह घटना तब हुई जब प्रसिद्ध कृष्णा साउथ अफ्रीकी बैटर टोनी डी जोरजी को गेंदबाजी कर रहे थे. राहुल ने प्रसिद्ध कृष्णा से कन्नड़ में बात करते हुए कहा, 'प्रसिद्ध, अपना दिमाग मत लगाओ. जैसा कहा गया है वैसा ही करो. मैंने जो कहा है, वहीं पर डालो.'

Photo: BCCI

फिर प्रसिद्ध ने राहुल से पूछा, 'क्या सिर पर गेंद डालूं.' इस पर राहुल ने कड़े स्वर में जवाब दिया, 'सिर पर मत डालो अभी. मैंने अभी कहा था मत डालो और तुम वही कर रहे हो.'

Photo: PTI

देखें वीडियो

Video: X/@StarSportsKan

भारतीय टीम के लिए इस मुकाबले में विराट कोहली (102 रन) और ऋतुराज गायकवाड़ (105 रन) ने शानदार शतक जड़े, लेकिन गेंदबाजों ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया.

Photo: PTI