केएल राहुल को आया गुस्सा, ईडन में दर्शक की हरकत पर तमतमाए, पहली बार...

14 NOV 2025

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में पहला टेस्ट मैच शुक्रवार (14 नवंबर) को शुरू हुआ. 

Photo: X/@BCCI

इस मुकाबले के पहले दिन साउथ अफ्रीकी टीम महज 159 रनों पर ऑलआउट हो गई. बुमराह ने 5 विकेट झटके. 

Photo: Getty

भारतीय टीम ने पहले द‍िन स्टम्प के समय 37/1 का स्कोर खड़ा कर लिया. 

Photo: AP

आउट होने वाले एकमात्र बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (12) रहे. उन्हें मार्को जानसेन ने बोल्ड क‍िया.  

Photo: AP

पहले दिन केएल राहुल (13) और वॉश‍िंगटन सुंदर ( 6) नाबाद पवेल‍ियन लौटे. 

Photo: AP

हालांकि इस दौरान केएल राहुल एक दर्शन की हरकत पर तमतमा गए. राहुल का ऐसा गुस्सा संभवत: पहली बार मैदान पर द‍िखा. 

Photo: AP

दरअसल, यह दर्शक साइटस्क्रीन के पास दखल दे रहा था. यह घटना भारत की पारी के छठे ओवर के समापन पर हुई. 

Photo: Screengrab