14 NOV 2025
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में पहला टेस्ट मैच शुक्रवार (14 नवंबर) को शुरू हुआ.
Photo: X/@BCCI
इस मुकाबले के पहले दिन साउथ अफ्रीकी टीम महज 159 रनों पर ऑलआउट हो गई. बुमराह ने 5 विकेट झटके.
Photo: Getty
भारतीय टीम ने पहले दिन स्टम्प के समय 37/1 का स्कोर खड़ा कर लिया.
Photo: AP
आउट होने वाले एकमात्र बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (12) रहे. उन्हें मार्को जानसेन ने बोल्ड किया.
Photo: AP
पहले दिन केएल राहुल (13) और वॉशिंगटन सुंदर ( 6) नाबाद पवेलियन लौटे.
Photo: AP
हालांकि इस दौरान केएल राहुल एक दर्शन की हरकत पर तमतमा गए. राहुल का ऐसा गुस्सा संभवत: पहली बार मैदान पर दिखा.
Photo: AP
दरअसल, यह दर्शक साइटस्क्रीन के पास दखल दे रहा था. यह घटना भारत की पारी के छठे ओवर के समापन पर हुई.
Photo: Screengrab