शाहरुख खान के कप्तान का रोमांटिक अंदाज... पत्नी ने सरेआम लुटाया प्यार
By Aajtak
Instagram/saachi.marwah and IPL
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम अधर में लटकी हुई है
बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के मालिकाना वाली केकेआर 12 अंक के साथ प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है
टीम को अपना आखिरी मैच लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 20 मई को अपने ही घर में खेलना है
मगर इससे पहले केकेआर टीम के कप्तान नीतीश राणा अपने रोमांटिक अंदाज के कारण सुर्खियों में हैं
नीतीश की पत्नी साची मारवाह ने सरेआम उनके लिए प्यार लुटाया है, जिसका वीडियो भी शेयर किया
नीतीश बस में बैठे नजर आ रहे हैं, जबकि बाहर खड़ी साची हाथ से दिल बनाकर उन पर प्यार लुटाती दिखीं
हाल ही में साची से दिल्ली में दो लड़कों ने छेड़छाड़ की थी. इसकी उन्होंने पुलिस में शिकायत भी की थी
Read Next
ये भी देखें
ना धोनी, ना पंत... राहुल ने रचा इतिहास, कीवियों के खिलाफ पहली बार ऐसा हुआ
'दाल रोटी नहीं चलती...', कोहली के बड़े भाई ट्रोल्स पर हुए हमलावर, पोस्ट VIRAL
स्पिनर बन गया तेज गेंदबाज... इंग्लिश बैटर को यूं ट्रैप में फंसाया, VIDEO
कंगारू खिलाड़ी बना 'सुपरमैन', हवा में उड़कर लपका हैरतअंगेज कैच, VIDEO