'दुख खत्म क्यों नहीं हो रहा', काव्या मारन के पीछे पड़ी ट्रोल आर्मी
By Aajtak
Credit: IPL/ Getty/ BCCI
IPL 2023 में 15 मई को अहमदाबाद में गुजरात टाइटन्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच भिड़ंत थी.
इस मैच में गुजरात टाइटन्स ने पहले खेलते हुए 9 विकेट पर 188 रन बनाए.
जवाब में खेलने उतरी सनराजर्स हैदराबाद की टीम 154/9 का स्कोर खड़ा कर सकी.
इस तरह गुजरात को 34 रनों से शानदार जीत मिली. इस जीत के साथ ही गुजरात की टीम आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई.
गुजरात की ओर से शुभमन गिल ने 58 गेंदों पर 101 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. वहीं मोहित शर्मा और मोहम्मद शमी ने 4-4 विकेट झटके.
मैच की खास बात यह रही कि आईपीएल इतिहास में पहली बार किसी एक मैच में सबसे ज्यादा 17 विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए.
इस मैच के बाद हैदराबाद टीम की डायरेक्टर काव्या मारन ट्रोल होने लगीं. उनके कई मीम्स सोशल मीडिया पर शेयर किए.
काव्या मारन हैदराबाद टीम की डायरेक्टर हैं, वह आईपीएल में कई बार अपनी टीम का उत्साह बढ़ाने के लिए पहुंची.
हैदराबाद की हार के बाद काव्या के कई मीम सोशल मीडिया पर शेयर हुए.
एक यूजर ने काव्या का मीम शेयर किया, इस पर उनके निराश फोटो के साथ लिखा था, ये दुख खत्म क्यों नहीं होता.
एक और मीम शेयर किया गया, इसमें काव्या के फोटो संग लिखा हुआ था- ऐसी टीम होने से तो प्यार में धोखा खाना बेटर ऑप्शन है.
ये भी देखें
रोहित शर्मा की चीते जैसी फुर्ती... स्लिप में लपका कमाल का कैच, VIDEO
चैम्पियन बनने के बाद इस क्रिकेटर की बदली हेयरस्टाइल, पहचान पाना मुश्किल!
ग्रीन से लेकर स्मिथ तक... ऑक्शन में इन 5 खिलाड़ियों पर हो सकती है जमकर धनवर्षा
अर्शदीप पर तमतमाए गंभीर, हैंडशेक के दौरान भी दिखे एंग्री, VIDEO