20 JUN 2025
टीम इंडिया के बल्लेबाज करुण नायर ने इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट से पहले एक भावनात्मक बयान दिया.
Credit: AP, PTI, Getty, Social media,BCCI
BCCI ने उनके इस वीडियो को शेयर किया, जिसने उनके कमबैक की उम्मीदों को और पक्का कर दिया है.
उन्होंने कहा कि वो वापस खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और यह मौका उनके लिए "फुल सर्कल" जैसा है.
VIDEO
नायर ने इस वीडियो में कहा- मैं टीवी पर सबको खेलते हुए देखता और सोचता था कि मेरा नंबर कब आएगा?
अब जब मैं वापस टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में पहुंचा, तो मुझे अहसास हुआ कि मैं वापस आ गया हूं.
करुण ने कहा- अब मैं ज्यादा धैर्यवान हूं, खुद को माफ करना सीखा है और छोटी-छोटी चीजों में खुशी ढूंढता हूं.
करुण नायर का क्रिकेट में सफर उतार-चढ़ाव वाला रहा है. 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ 303* रनों की शानदार पारी खेलने के बाद ही कुछ ही महीनों में उनकी लोकप्रियता कम हो गई.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2017 में हुई टेस्ट सीरीज में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा, जहां उन्होंने 3 टेस्ट मैचों में महज 53 रन बनाए.
इसके बाद 2018 के इंग्लैंड दौरे के दौरान वह बेंच बैठे रहे और उनको मौका नहीं मिला. लेकिन नायर ने कभी हार नहीं मानी. वह लगातार घरेलू क्रिकेट खेलते रहे.
करुण ने काउंटी क्रिकेट में 2023 शानदार प्रदर्शन किया, वहीं उसके बाद 2024-25 के घरेलू सत्र में प्रभावशाली प्रदर्शन दिखाया, जिसमें 863 रणजी ट्रॉफी रन शामिल हैं.
इन सारे प्रदर्शन की वजह से वह एक बार फिर नोटिस किए गए. अब नायर करीब 8 साल बाद टेस्ट में वापसी करने जा रहे हैं.