25 Feb, 2023
By: Aajtak Sports
'बाहर आ, तुझे छोडूंगा नहीं', जब सौरव गांगुली ने शोएब मलिक से कहा
Photo: Getty
भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान के बीच एक अलग ही रोमांच देखने को मिलता है
Photo: Getty
राजनीतिक तनाव के चलते दोनों देशों के बीच 2012 के बाद से द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई है
Photo: Getty
मगर जब भी दोनों टीमें आमने-सामने आती हैं, तो कोई ना कोई किस्सा बन ही जाता है
Photo: Getty
एक किस्सा 2005 में हुए मोहाली टेस्ट का है, जिसका खुलासा कामरान अकमल ने किया
Photo: Getty
पूर्व पाकिस्तानी विकेटकीपर कामरान ने एक यूट्यूब चैनल पर यह खुलासा करते हुए किस्सा सुनाया
Photo: Getty
कामरान ने कहा- स्पिनर दानिश कनेरिया की बॉल पर भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने चौका जमाया था
Photo: Getty
तब फील्डर शोएब मलिक ने गांगुली को सुनाकर कहा- कितना दबाव है. छक्के की बॉल पर चौका लगाया.
Photo: Getty
अगली ही बॉल पर गांगुली ने आगे बढ़कर बड़ा शॉट लगाना चाहा, लेकिन वो स्टम्प आउट हो गए
Photo: Getty
आउट होकर गांगुली ने शोएब से कहा- तू बहुत तेज है. तुझे में छोडूंगा नहीं. तू बाहर आ.
Photo: Getty
बता दें कि यह घटना मैच की पहली पारी में हुई थी. तब गांगुली स्टम्प नहीं, कैच आउट हुए थे.
ये भी देखें
ना धोनी, ना पंत... राहुल ने रचा इतिहास, कीवियों के खिलाफ पहली बार ऐसा हुआ
फिफ्टी जड़ते ही इतिहास रच देंगे रोहित शर्मा, दो दिग्गजों को छोड़ेंगे पीछे
'दाल रोटी नहीं चलती...', कोहली के बड़े भाई ट्रोल्स पर हुए हमलावर, पोस्ट VIRAL
टीम इंडिया से जुड़ने में पंत को देरी, सामने आई ये बड़ी वजह, श्रेयस भी...