अफ्रीकी गेंदबाज ने बल्ले से पाकिस्तानी बॉलर्स को धोया, जहीर-एगर का रिकॉर्ड टूटते-टूटते बचा

22 OCT 2025

Photo: AP

पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा एवं आखिरी मुकाबला रावलपिंडी के रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है.

Photo: AP

इस मुकाबले के तीसरे दिन (22 अक्टूबर) साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया.

Photo: AP

कगिसो रबाडा ने 11वें क्रम पर बैटिंग करते हुए 61 गेंदों पर 71 रन बनाए, जिसमें चार चौके और चार छक्के शामिल रहे.

Photo: AP

साउथ अफ्रीका की ओर से टेस्ट क्रिकेट में नंबर-11 बल्लेबाज का ये सबसे बड़ा स्कोर रहा. रबाडा ने बर्ट वोग्लर का 119 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा. वोग्लर ने मार्च 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में 62* रनों की इनिंग्स खेली थी.

Photo: AFP/Getty Images

देखा जाए तो कगिसो रबाडा के बनाए गए 71 रन टेस्ट क्रिकेट में नंबर-11 पर किसी बल्लेबाज का पांचवां सबसे बड़ा स्कोर है. 

Photo: AP

एश्टन एगर (98 रन), टोनी बेस्ट (95 रन), जेम्स एंडरसन (81 रन) और जहीर खान (75 रन) ही इस मामले में रबाडा से आगे हैं. रबाडा इन चारों को पछाड़ने से चूक गए.

Photo: Getty Images

कगिसो रबाडा ने इस दौरान सेनुरन मुथुसामी के साथ मिलकर दसवें विकेट के लिए 98 रनों की साझेदारी की. मुथुसामी ने नाबाद 89 रन बनाए.

Photo: AP

मुकाबले में पाकिस्तानी टीम ने अपनी पहली पारी में 333 रन बनाए थे. जवाब में साउथ अफ्रीका की पहली पारी 404 रनों पर सिमटी. पहली पारी के आधार पर साउथ अफ्रीका को 71 रनों की अच्छी लीड मिली.

Photo: Getty Images

पाकिस्तानी टीम ने लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले को 93 रनों से जीता था.

Photo: Getty Images