नशीले ड्रग का इस IPL क्रिकेटर ने किया सेवन, लगा बैन, बोला- माफी नहीं...

31 MAY 2025 

कगिसो रबाडा ने WTC फाइनल के ल‍िए जाने से पहले मीड‍िया से बात की. इस दौरान वह बोले कि उन्होंने अपने बैन को लेकर साउथ अफ्रीका की टीम के साथियों से बात की है. 

Credit: AP, PTI, Getty, IPL, Social media

वहीं उन्होंने यह भी कहा कि अगर जरूरत पड़ी, तो वह इस मामले में और खुलकर जानकारी देने को तैयार हैं. 

कगिसो रबाडा ने नशीले ड्रग का उपयोग करने किया था, जहां जांच में उनकी रिपोर्ट पॉजिट‍िव पाई गई थी. 

र‍िजल्ट में जांच र‍िपोर्ट पॉजिट‍िव आने पर उनको सजा के रूप में एक महीने का बैन लगाया था. 

अब रबाडा को क्रिकेट के टॉप लेवल पर वापस लौटना है, जहां उनको कई तरह की चुनौत‍ियों का सामना करना होगा. 

इस अलावा उनको व‍िपक्षी टीम के काउंटर अटैक का भी सामना करना होगा. लंदन जाने से पहले उन्होंने मीडिया से बातचीत की. 

इस दौरान रबाडा ने कहा-मैं कभी भी 'माफी मांगने वाला इंसान' नहीं बनूंगा, लेकिन मैं जो हुआ उसे सही भी नहीं ठहराऊंगा. 

रबाडा 11 जून से साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी ) फाइनल के दौरान भी मीडिया से रूबरू होंगे. 

ध्यान रहे रबाडा हाल में इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) में गुजरात टाइटन्स से खेलते हुए नजर आए थे. 

इस दौरान उन्होंने इस सीजन के 4 मैचों में 2 विकेट लिए थे. उनका इकोनॉमी रेट 11.57 और एवरेज 42 का दर्ज किया गया था. 

मार्च के आखिर में कगिसो रबाडा आईपीएल 2025 से "निजी कारणों" की वजह से अपने घर लौट गए थे. 

लेकिन बाद में सामने आया कि उन्होंने किसी नशे वाले पदार्थ (जैसे गांजा, कोकीन, हेरोइन या एक्स्टेसी) के लिए किए गए टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे. इसके बाद उनकी गलती से जुड़ी बातें सार्वजनिक हुईं. 

Read Next